Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई साउथ अफ्रीका से हार की वजह, कहा - मुझे आधे मैच के बाद ही...

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई साउथ अफ्रीका से हार की वजह, कहा - मुझे आधे मैच के बाद ही...
भारत की टी20 टीम के नए कप्तान की जिम्मेदारी देख रहे सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरे टी20 मैच में मिली हार की वजह बताई है, सूर्या ने कहा कि आधे मैच के दौरान मुझे लगा कि ये स्कोर अच्छा है, लेकिन उन्होंने पहले 5-6 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 

भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में मिली करारी हार के बाद अब पहली बार विदेश दौरे पर है और यहाँ साउथ अफ्रीका में टीम को सभी फॉर्मेट की क्रिकेट खेलनी है. फिलहाल इंडिया को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में हार मिली है. आपको याद होगा की सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था, जबकि इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला.

हालांकि, मैच छोटा किया गया और इसका नतीजा निकाला गया, लेकिन इस मैच में भारत को हार मिली. इस पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान आया है. उनका मानना है कि उनको लगा था कि ये स्कोर अच्छा है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने पहले कुछ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करके मैच पलट दिया. 


पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को मिली हार की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, "आधे मैच के बाद मुझे लगा कि यह विनिंग स्कोर है, लेकिन उन्होंने पहले 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और खेल हमसे छीन लिया.

यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसके बारे में हम बात कर रहे थे, बस बाहर जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें. गीली गेंद के साथ इस स्कोर का बचाव करना कठिन था, लेकिन भविष्य में हमें ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए अच्छी सीख है. तीसरे टी20I का इंतजार कर रहा हूं." 

बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश आने तक 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह के अर्धशतक शामिल थे. वहीं, बारिश की वजह से इस मैच को छोटा किया गया और साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य मिला. इस टारगेट को साउथ अफ्रीका की टीम ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ही 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. 


इस तरह सीरीज में बढ़त साउथ अफ्रीका के पास है. अब सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. अगर भारत की टीम उस मैच को जीतती है तो सीरीज बराबर हो जाएगी, लेकिन अगर मैच का नतीजा साउथ अफ्रीका के पक्ष में जाता है तो फिर सीरीज मेजबानों के नाम होगी. अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं होता है तो भी सीरीज की विजेता मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ही होगी.