Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज हो चुकी है शुरू! एक भी पैसा खर्चे बिना अपने मोबाईल पर ऐसे देखें फ्री!

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज हो चुकी है शुरू! एक भी पैसा खर्चे बिना अपने मोबाईल पर ऐसे देखें फ्री!
AUS vs WI: ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज से एडीलैड में शुरू हो चुका है. डेविड वार्नर की विदाई के बाद स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम ने नया ओपनर बनाया है. आइए आपको बताते हैं आप कैसे ये टेस्ट अपने मोबाईल पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी थी और अब बारी है वेस्टइंडीज की. एडिलेड में आज यानी बुधवार 17 जनवरी से दो मैच की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है.

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कल ही कर दिया था. कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने बताया है कि टीम में डेविड वॉर्नर की जगह कैमरोन ग्रीन शामिल होंगे, जो नंबर चार पर खेलेंगे. टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के रूप में देखा जाएगा. 

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने खुलासा किया है कि तीन खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के लिए जो 17 जनवरी को टेस्ट कैप हासिल करेंगे, उमें कैवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स और शामर जोसेफ हैं.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक नई नवेली से टीम का चयन किया था, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इस समय अलग-अलग टी20 लीगों में खेल रहे हैं और वे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की जोड़ी लगातार चौथा मैच खेलने उतरेगी. अगले तीन मैचों में भी यही जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती नजर आएगी.

ऑस्ट्रेलिया की बॉलिंग और भी ज्यादा मजबूत हो गई है, क्योंकि मिचेल मार्श और कैमरोन ग्रीन भी तेज गेंदबाजी करते हैं. टीम में एकमात्र स्पिनर नाथन लियोन हैं, लेकिन ट्रैविस हेड भी कभी-कभार गेंदबाजी करते नजर आते हैं.


ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक एथनेज, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डासिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शामर जोसेफ और केमार रोच

भारत में कैसे देखें टेस्ट सीरीज को लाइव?

वहीं अगर भारत में इस टेस्ट सीरीज के लाइव प्रसारण की बात करें तो आप अगर इस सीरीज के मुकाबले अपने मोबाईल पर देखना चाहते हैं तो आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा और आप हॉटस्टार पर इस सीरीज के दोनों मैच बिना किसी शुल्क यानी बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के देख सकते हैं.

वहीं अगर आप इस सीरीज के मुकाबले अपने टीवी पर देखने के इच्छुक हैं तो आपके डीटीएच ऑपरेटर के पास स्टार स्पोर्ट्स के चैनल का पैकेज होना आवश्यक है.