Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. LIVE MATCH

टी20 में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा कारनामा! एक झटके में तोड़ डाला पूर्व विश्व चैंपियन का गुरूर

टी20 में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा कारनामा! एक झटके में तोड़ डाला पूर्व विश्व चैंपियन का गुरूर
जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को पहली बार किसी पुरुष टी-20 मैच में हराया है. कोलंबो में खेले गए मैच को जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से जीत लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर डाला.

क्रेग एर्विन के 70 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में ल्यूक जॉन्गवे के नाबाद 25 रनों की जुझारू पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को उन्ही की धरती पर दूसरे टी-20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने श्रृंखला में भी 1-1 से बराबरी कर ली है. श्रीलंका ने कोलबों के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए, इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाकर इस लक्ष्य को पूरा किया और मैच अपने नाम किया.

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की. हालांकि उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज तिनाशे कामुनहुकांवे 12 रन का विकेट गवां दिया. क्रेग एर्विन ने जिम्बाब्वे के लिए छह चौकों और दो छक्को की मदद से 54 गेंदों में 70 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. ब्रायन बेनेट ने 25 रन बनाकर आउट हुए.

रायन बर्ल 13 रन और कप्तान सिकंदर रजा आठ रन बनाकर आउट हुए. ल्यूक जॉन्गवे नाबाद 25 रन और क्लाइव मडांडे नाबाद 15 रन ने आखिरी ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 178 बनाकर अपनी टीम को चार विकेट से जीत दिला दी.

श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा और दुश्मांता चमीरा को दो-दो विकेट मिले. वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया. इससे पहले चरिथ असलंका की 69रन और एंजलो मैथ्यूज के नाबाद 66 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आज जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य दिया.

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र एक रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए.

पथुम निसंका पहले ओवर में एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुसल परेरा दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. कुसल मेंडिस भी चार बनाकर आउट हो गये. सदीरा समरावक्रिमा 16 रन पर वेलिंग्टन की गेंद पर मडांडे ने लपका.

श्रीलंका ने पांच ओवर में 27 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद चरिथ असलंका और एंजलो मैथ्यूज की जोड़ी ने श्रीलंका की पारी को संभालते हुए तेजी के साथ रन बटोरे.


चरिथ असलंका ने पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. उन्हें जॉन्ग्वे ने विलियम्स के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद दसून शानका नौ रन बनाकर आउट हो गए. 

एंजलो मैथ्यूज ने छह चौके और दो छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन का स्कोर खड़ा किया. जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और ल्यूक जॉन्गवे और दो-दो विकेट मिले. रिचर्ड एनगरावा और वेलग्टिंन मसाकाट्जा ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया.