साल 2023 का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लखनऊ के लिए शानदार साबित हो रहा है। कल दसवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पांच विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स ने लखनऊ के सामने मात्र 122 रनों का टारगेट रखा था जिसे राहुल की टीम ने 24 गेंद बाकी रहते आराम से हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के हीरो रहे क्रुणाल पंड्या जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया।
इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार साबित हुई है। इस जीत के बाद लखनऊ की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर काबिज है।
122 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों तक ही अपने दो विकेट खो दिए थे। लखनऊ की पिच ऐसी थी की जैसे कोई बड़ी लीग का मैच नहीं बल्कि कोई लोकल स्तर की टीम के लिए बनाई गई हो, इसपर गेंद का उछाल ना के बराबर था और रन बनना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसी के चलते, पहले काइल मेयर्स (13 रन) आउट हुए जिन्हें इम्पैक्ट प्लेयर फजलहक फारूकी ने मयंक के हाथों कैच करवा दिया। फिर खेलने आए दीपक हुड्डा (7 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया।
इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई, इस से मैच का रुख लखनऊ की ओर मुड़ गया और बीच के ओवर्स में अचानक से तीन विकेट खो देने के बाद भी लखनऊ ने मैच जीत लिया। क्रुणाल ने गेंद से कमाल दिखाने के बाद बल्ले से भी हाथ दिखाए और 23 गेंदों पर 34 रन बनाए, इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। सनराइजर्स की ओर से आदिल राशिद ने सबसे अधिक दो खिलाड़ियों (केएल राहुल और रोमारियो शेफर्ड) को आउट किया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट: (127/5)
पहला विकेट- काइल मेयर्स 13 रन (35/1)
दूसरा विकेट- दीपक हुड्डा 7 रन (45/2)
तीसरा विकेट- क्रुणाल पंड्या 34 रन (100/3)
चौथा विकेट- केएल राहुल 35 रन (114/4)
पांचवां विकेट- रोमारियो शेफर्ड 0 रन (114/5)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम के लिए बहुत घातक सिद्ध हुआ। तीसरे ओवर में विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो पारी के अंत तक जारी रहा। सबसे पहले विकेट के तौर पर मयंक अग्रवाल आउट हुए, जिन्हें क्रुणाल पंड्या ने स्टोइनिस के हाथों कैच आउट करवाया था। क्रुणाल ने इसके बाद फिर एक ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह (31 रन) और कप्तान एडेन मार्करम (0 रन) को चलता कर दिया और जब अगला ओवर लेकर आए तो वो हैट्रिक पर थे।
50 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद अंग्रेज बल्लेबाज हैरी ब्रूक से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सिर्फ तीन रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप हो गए। फिर वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी के बीच 39 रनों की साझेदारी जरूर देखने को मिली लेकिन ये एक बहुत ही धीमी बल्लेबाजी थी। राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों पर केवल 35 और सुंदर ने तो और अधिक धीमी बल्लेबाजी से 28 गेंदों पर 16 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी का विकेट मिल यश ठाकुर को और सुंदर का विकेट अमित मिश्रा को।
इसके बाद आदिल राशिद (4 रन) और उमरान मलिक (0 रन) के भी विकेट सस्ते में चले गए। हैदराबाद को अब्दुल समद का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिन्होंने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को 121/8 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और अपने चार ओवर के स्पेल में हैदराबाद की कमर तोड़ दी और अंत में मैन ऑफ दी मैच भी बने।
ऐसे गिरे सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट: (121/8)
पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 8 रन (21/1)
दूसरा विकेट- अनमोलप्रीत सिंह 31 रन (50/2)
तीसरा विकेट- एडेन मार्करम 0 रन (50/2)
चौथा विकेट- हैरी ब्रूक 0 रन (55/4)
पांचवां विकेट- राहुल त्रिपाठी 34 रन (94/5)
छठा विकेट- वॉशिंगटन सुंदर 16 रन (104/6)
सातवां विकेट- आदिल राशिद 4 रन (108/7)
आठवां विकेट- उमरान मलिक 0 रन (109/8)