इस क्रिकेटर को करते हैं सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो, जानिए टॉप टेन की लिस्ट

आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है, हर इंसान आज के समय में फोन में घुसा रहता है और देश विदेश के ताजा हालात पर नजर रखने के साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान और रुचि रखता है की उसका पसंदीदा क्रिकेट स्टार या फिल्म स्टार क्या करता है.
आम जन मानस की इस बात में मदद करते हैं आज के जमाने के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जिनमे सबसे ऊपर नाम आता है इंस्टाग्राम और ट्विटर का. इन दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर आजकल हर खिलाड़ी और फिल्म स्टार के अकाउंट आपको मिल जाएंगे. उनकी हर क्रिया कलाप से और उनकी रोजमर्रा की दिनचर्या से आज लोग वाकिफ रहते हैं.
इस समय दुनिया के लगभग सभी सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ते हैं और इनमें से क्रिकेटरों की बात ही कुछ और है. आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं की आज भारत में सबसे अधिक फॉलोवरर्स कौनसे भारतीय क्रिकेटर के हैं…
विराट कोहली – लगभग 107.2 मिलियन (10.2 करोड़)
सोशल मीडिया हो या क्रिकेट की पिच सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी के देश विदेश में चर्चे हैं वो है विराट कोहली. कोहली इस समय सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म को मिलाकर सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी भी हैं और सबसे अधिक पैसे कमाने वाले सेलिब्रिटी भी.
कोहली के पास इंस्टाग्राम पर (39.2) , ट्विटर पर (31) और फेसबुक पर (37) मिलियन प्रशंसक हैं. जो दिन रात उनकी हर गतिविधि पर नजर रखते हैं और उन्हे बेशुमार प्यार करते हैं. कोहली के इन सभी स्त्रोत से मिलाकर 10.7 करोड़ से भी अधिक फॉलोवर्स हैं और वो पहले नंबर पर हैं.
सचिन तेंदुलकर लगभग 74.6 मिलियन (7.4 करोड़ से अधिक)
कोहली के बाद नंबर आता है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का. इसमें किसी को भी कोई शक नहीं है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.
सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हे भारत में क्रिकेट का भगवान कहा गया है. सचिन तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर (16.5), ट्विटर पर (30.1) और फेसबुक पर 28 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन सबको मिलाकर ये आंकड़ा चल जाता है 7.6 करोड़ से भी आगे.

एमएस धोनी करीबन 43.6 मिलियन (4.3 करोड़ से अधिक)
कोहली और सचिन के बाद जो खिलाड़ी सबसे अधिक लोगों के दिलों दिमाग में अपनी जगह बना पाया उसका नाम है महेंद्र सिंह धोनी. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की गिनती दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में होती है.
इसके अलावा उन्हें दुनिया का टॉप फिनिशर भी माना जाता है. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तकरीबन हर ऊंचाइ को हासिल किया.
बता दें की धोनी के इंस्टाग्राम पर 15.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि टि्वटर और फेसबुक पर उनके चाहने वालों की संख्या क्रमशः 7.7 मिलियन और 20.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इस प्रकार सबको मिलाकर उनके फॉलोवर्स हो जाते हैं 4.3 करोड़ से भी ज्यादा.
रोहित शर्मा लगभग 43.6 मिलियन (4.3 करोड़ से अधिक)
मौजूदा भारतीय कप्तान और हिटमेन के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय वनडे और टी20 के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित भारतीय टीम का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाते हैं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सोशल मीडिया के इन तीनों बड़े प्लेटफार्म पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं.
अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 10.5 मिलियन चाहने वाले हैं तो दूसरी और ट्विटर पर उन्हे 14.7 मिलियन और फेसबुक पर 11 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. ऐसे में सभी जगह से मिलाकर रोहित शर्मा के 4.3 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स हैं.
पाँचवे नंबर पर नाम आता है सुरेश रैना का जिनके तकरीबन 28.8 मिलियन (2.8 करोड़ से अधिक) फॉलोवर्स हैं. रैना के बाद नाम आएगा युवराज सिंह का जिन्हे कुलमिलाकर ढाई करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे हैं.
हालांकि युवराज और रैना सन्यास ले चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले बहुत हैं. सातवें नंबर पर नाम आता है टरबनटेर हरभजन सिंह का, भज्जी के 2 करोड़ से भी अधिक फॉलोवर्स हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान सोरव गांगुली सभी जगह एक्टिव नहीं रहते हैं और इसलिए वो इस लिस्ट में काफी नीचे हैं, सोरव से ऊपर नाम आता है शिखर धवन का.
धवन के बाद नाम आएगा जसप्रीत बुमराह का. बुमराह और धवन के लगभग 1.8 मिलियन यानी पौने दो करोड़ समर्थक आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे.