कुछ इधर उधर की

Sarah Taylor की ‘पार्टनर’ बनने वाली हैं माँ, लेकिन कैसे? सोनोग्राफी अपलोड करके दी खुशखबरी

इंग्लैंड की पूर्व स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर वैसे तो हमेशा खबरों में बनी ही रहती हैं लेकिन इसबार वो अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. असल में सारा ने एक ट्वीट अपलोड करके अपने रिलेशनशिप का खुलासा कर दिया है.

इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने घोषणा की है की उनके घर नए मेहमान की खुशखबरी आने वाली है और उस बच्चे की मां कोई और नहीं बल्कि उनकी पार्टनर डायना बनेंगी.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, सारा ने ट्विटर पर इस रिलेशनशिप को लेकर चल रही चर्चाओं को एक झटके में खत्म कर दिया है. उनके इस खुलासे के बाद सभी का मुंह खुला का खुला ही रह गया है. उन्होंने खुद इस ट्वीट में बताया की उनकी साथी पार्टनर प्रेग्नेंट है.

डायना वो औरत जिसने कभी हार नहीं मानी

सारा टेलर ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपनी पार्टनर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका ये सफर आसान नहीं रहा है. एक मां बनना हमेशा से मेरे साथी का सपना रहा है सारा लिखती हैं.

आगे लिखते हुए सारा ने कहा, यात्रा आसान नहीं रही है, लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी है. सारा बोली मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेंगी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.

अगले 19 सप्ताह तक आपका जीवन बहुत ही अलग तरह का होगा और उसके लिए मेरी सुभकामनाएं और मुझे आप पर बहुत गर्व है. हालांकि ये अभी भी रहस्य बना हुआ है की इस बच्चे का बाप कौन है?

महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ये खबर बनी चर्चा का विषय

आपको बता दें की साल 2019 में टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अभी वर्तमान में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में उनका ये ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इस ट्वीट की चर्चा कर रहा है और इंग्लैंड के ट्विटर पर सारा और उनकी पार्टनर पिछले 24 घंटे से ट्रेंड कर रही हैं.

रिकार्ड की बात की जाए तो सारा ने अपने 126 एकदिवसीय मैचों में सात शतक और 20 अर्धशतक बनाए थे, जबकि 90 T20I पारियों में 2,177 रन जड़े थे. उन्होंने 10 टेस्ट भी इंग्लैंड के लिए खेले, और 330 रन बनाए. सारा टेलर उस टीम का भी हिस्सा रही जिसने साल 2017 में इंग्लैंड को विश्व चैम्पीयन बनाया.

सारा को इंग्लैंड ही नहीं विश्व की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर माना जाता है

वर्तमान में पुरुषों की टीम की कोच हैं सारा टेलर

जिस समय टेलर ने संन्यास का ऐलान किया था तो लगा था की उन्होंने जल्दबाजी की है क्योंकि अभी उनके अंदर बहुत क्रिकेट बची थी. उन्होंने आपने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा था की ‘यह एक कठिन निर्णय रहा है, लेकिन मुझे पता है कि यह मेरे लिए और मेरे स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़ने के लिए सही है.

सारा ने आगे कहा की ‘मैं अपने टीम के साथियों और ईसीबी को मेरी यात्रा के लिए धन्यवाद देती हूं. पिछले साल टी10 लीग के लिए टीम अबू धाबी की सहायक कोच नामित किए जाने के बाद 2021 में वह पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बन गई थीं.