पारी की हार टालने में जुटा न्यूजीलैंड, महिला क्रिकेट के टी20 का फाइनल आज

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखरी और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गँवाए 91 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड को अभी भी पारी की हार से बचने के लिए 135 रन और बनाने हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक और जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पहली पारी में 435 का बड़ा स्कोर बनाया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 209 रन पर सिमट गई. हालांकि न्यूजीलैंड पहली पारी में अपने 7 विकेट केवल 107 तक गंवा चुका था.
लेकिन उसके बाद टीम साउदी ने केवल 49 गेंद पर 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर को सम्मान दिलाया. टॉम बंडल और साउदी ने आठवें विकेट के लिए 98 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने 4 विकेट जबकि एन्डोरसोन और जैक लीच ने तीन तीन विकेट हासिल किए.
महिला टी20 फाइनल आज
दूसरी तरफ आज महिला टी20 का फाइनल है, हालांकि भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल हारकर बाहर हो चुकी है लेकिन सबकी निगाहें आज साउथ अफ्रीका की टीम पर लगी हुई हैं जो ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने जा रही है.
लोग उम्मीद कर रहे हैं की साउथ अफ्रीकी टीम इस टाइटल को आज अपने नाम कर पाए क्योंकि पुरुषों की अफ्रीकी टीम आजतक कभी फाइनल में भी नहीं पहुँच पाई है. इसलिए सभी चाहते हैं की ये खुशी उनकी महिला टीम देश के नाम करे और चोकर का ठप्पा अपने नाम के आगे से हटा दें.
क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम अपने होम ग्राउंड पर भी खेल रही है इसलिए उन्हे दर्शकों की और से पूरा समर्थन मिलेगा. भारतीय समयनुसार ये मैच शाम 6.30 से खेला जाएगा तो वहीं लोकल समय की बात करें तो वहाँ ये मैच 3 बजे शुरू होगा. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

सूर्य यादव की होगी वापसी?
भारत और भ्रमणकारी ऑस्ट्रेलिया के बीच गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से शुरू होने जा रहा. इस मैच में जैसा की आप सुन चुके हैं ऑस्ट्रेलिया अपने बीमार खिलाड़ियों की वजह से और अधिक कमजोर नजर आ रही है तो वहीं भारतीय टीम भी केएल राहुल की आउट ऑफ फार्म की बझ से चिंतित है.
अब सुनने में आ रहा है की टीम मैनेजमेंट राहुल को और मौका देने की मूड में नहीं है. उनकी जगह एकबार फिर से सूर्य यादव की वापसी होनी तय मानी जा रही है.