New Zealand vs England: टेस्ट क्रिकेट को मिला नया डॉन ब्रेडमेन

वर्तमान इंग्लैंड न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को देखकर ऐसा लगता है जैसे क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया हो. जी हाँ हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के नए स्टार क्रिकेटर हैरी ब्रुक की जिन्होंने आते ही अपनी परछाई के पीछे जो रूट जैसे बड़े नाम को भी फीका कर दिया है.
इस खिलाड़ी ने अबतक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं. अपनी अबतक खेली गई 9 पारियों में हैरी ब्रुक ने 809 रन बना दिए हैं, इन 9 पारियों में 7 पारियाँ ऐसी हैं जब वो 50 या उससे अधिक का स्कोर करने में कामयाब रहे हैं.
अपनी इस छोटी सी टेस्ट करियर में वो अबतक 4 शतक और 3 फिफ्टी टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं. उनका खेल देखकर अलग ही आनंद प्राप्त होता है. कल समाप्त हुई इंग्लैंड की पहली पारी में ब्रुक ने शानदार 186 रन बनाए हैं. कप्तान रूट के साथ मिलकर उन्होंने 21 रन पर 3 विकेट के स्कोर से 4 विकेट पर 323 के स्कोर तक पहुंचा दिया.

इंग्लैंड ने बनाया रनों का पहाड़
दूसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 435 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया है और उसके जवाब में कीवी पारी लड़खड़ा गई है. जब हम ये समाचार लिख रहे हैं उस समय तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खो दिए हैं और स्कोरकार्ड पर केवल 96 रन अंकित हैं.
ऐसा लगता है की न्यूजीलैंड इस टेस्ट में एक निश्चित फॉलोऑन की और बढ़ रही है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने 186 और जो रूट ने 153 रन बनाकर अपनी टीम को 435 रन के एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने हालांकि अच्छी शुरुआत की थी और इंग्लैंड के तीन विकेट सस्ते में ले लिए थे.
कीवी टीम की और से मैट हैनरी ने 4 इंग्लिश विकेट अपनी झोली में डाले. आपको बता दें की पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.
और ये इस सीरीज का अंतिम टेस्ट है. कल बारिश ने भी खेल को प्रभावित किया था और अगर दोबारा बारिश का खलल इस मैच में नहीं आता है तो इंग्लैंड का इस सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेना तय दिखाई दे रहा है.
कल सिर्फ 65 ओवर का खेल ही हो पाया था बरसात की वजह से. जैसे की हम बता चुके हैं इंग्लिश टीम ने दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 267 रन से जीता था जिसमें ब्रुक 89 और 54 रन की पारियां खेली और अपने इस प्रदर्शन के कारण नए ब्रेडमेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.