Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. NEWS

फिलहाल एमएस धोनी से ज्यादा कमाते हैं Sanju Samson, Net Worth और सालभर की कमाई कर देगी हैरान

फिलहाल एमएस धोनी से ज्यादा कमाते हैं Sanju Samson,  Net Worth और सालभर की कमाई कर देगी हैरान
Sanju Samson Net Worth : टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन IPL 2023 के बाद से ही आउट ऑफ फार्म थे लेकिन हाल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक ठोककर जोरदार वापसी की है.

Sanju Samson Net Worth : टीम इंडिया और राजस्थान की आईपीएल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन IPL 2023 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि टीम उनकी कप्तानी में कोई खास करिश्मा पिछले साल के सीजन में कर नहीं पाई थी. देखा जाए तो संजु के बल्ले ने भी सीजन में कुछ खास रन नहीं उगले.

ऐसे में साल 2024 को लेकर उनको कप्तान बनाया जाएगा या नहीं इस बात पर शक है. हालांकि हाल में समाप्त हुई साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में उन्होंने शतक ठोककर सभी का मुंह बंद कर दिया है.

फिलहाल आज हम बात कर रहे हैं उनकी कमाई के बारे में, तो आइए आपको बताते हैं की Sanju Samson Net Worth कितनी है और वह कहां-कहां से कमाई करते हैं...

IPL से हर साल मिलते हैं 14 करोड़

संजू सैमसन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अच्छा ना कर सके हो, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट के दिग्गजों में गिने जाते हैं. IPL में भी इस बल्लेबाज ने हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन किया है.

सैमसन ने अब तक आईपीएल में 151 मैच खेले हैं, जिसमें 137.27 की स्ट्राइक रेट व 29.44 के औसत से 3886 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले ही संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा.

IPL 2021 में ही राजस्थान ने टीम की कमान सैमसन के हाथों में सौंप दी थी. बता दें, 2012 से लेकर अब तक IPL से सैमसन 76 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं.

Sanju-Samson-car-collection
अपनी शानदार लग्जरी कारों के साथ संजु सैमसन

BCCI सी ग्रेड के लिए देता है सालाना 1 करोड़

बीसीसीआई ने 2023 के लिए जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है, उसमें संजू सैमसन को ग्रेज-C में रखा है. इसके तहत सैमसन को सालाना बीसीसीआई की ओर से एक करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

घरेलू क्रिकेट से भी सैमसन अच्छी कमाई करते हैं, क्योंकि जब भी उन्हें मौका मिलता है वह घरेलू केरल की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा संजू एंडॉर्समेंट के जरिए भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

शानदार लग्जरी कारों का है कलेक्शन

Sanju Samson के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है. उनके पास ऑडी A6 है, जिसकी कीमत 66 लाख रुपये है. वहीं उनके पास BMW 5 सीरीज है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है और संजू के पास रेंज रोवर स्पोर्ट है, जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Sanju Samson Net Worth 10 मिलियन डॉलर यानि तकरीबन 75 करोड़ रुपये है. वहीं सैमसन आईपीएल से 15 करोड़ से अधिक की कमाई सालाना करते हैं और सालाना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हे 1 करोड़ रुपये देता है.