Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. NEWS

वीरेंद्र सहवाग ने किसे कहा 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो....

वीरेंद्र सहवाग ने किसे कहा 'आप करो तो चमत्कार, हम करें तो....
IND vs SA Cape town test: भारत ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में केवल 12 ओवर में न्यूलैंड्स पर पहली जीत हासिल की. यह इस स्टेडियम में सात मुकाबलों में उसकी पहली जीत है. हालांकि मैच के बाद अब हर कोई पिच पर सवाल उठा रहा है. भारत के दिग्गज सहवाग ने इसका जवाब दिया है.

IND vs SA Cape town test: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विस्फोटक खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेढ़ दिन में ही जीतने वाली भारतीय टीम की दिल खोलकर तारीफ की. सात विकेट की जीत का सारा क्रेडिट वीरू ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दिया.

साथ ही साथ अपने चिर परिचित अंदाज में साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को ऐसी घटिया पिच के लिए तंज भी कस डाला. वीरेंद्र सहवाग के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. चलिए हम आपको इस लेख में बताते हैं किस क्रिकेटर ने क्या कहा?

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण बताते हुए कहा, ‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार. 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म. इससे साबित होता है कि अगर तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है. बुमराह और सिराज शानदार थे और यह 2024 की अच्छी शुरुआत है.’


सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, जिन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है.’ तेंदुलकर ने साथ ही दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्कराम की भी प्रशंसा की जिन्होंने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा. तेंदुलकर ने लिखा, ‘मार्करम का जज्बा शानदार था क्योंकि इस तरह की पिच पर रक्षात्मक होना ही सर्वश्रेष्ठ आक्रमण होता है.’


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह श्रृंखला में तीसरा टेस्ट देखना पसंद करते. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में इतने कम समय में इतना कुछ हो गया.

गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना ही सबसे बड़ी परीक्षा होती है. गेंदबाजी में कुछ शानदार प्रदर्शन रहे और मार्कराम ने इस मुश्किल पिच पर साहसिक पारी खेली. इस श्रृंखला में एक और टेस्ट देखना अच्छा होता.’


भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय गेंदबाजों के मददगार पिच का फायदा उठाने के लिए प्रशंसा की और रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला बराबर करने के लिए बधाई.


हमारे गेंदबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया जिसमें मोहम्मद सिराज ने मैच में सात विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच में कुल आठ विकेट झटके. न्यूलैंड्स पर ऐतिहासिक जीत भारत की इस स्टेडियम में पहली जीत है.’