Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. NEWS

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने फिर छीना भारत से नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान की हुई रैंकिंग में जोरदार फजीहत

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने फिर छीना भारत से नंबर 1 का ताज, पाकिस्तान की हुई रैंकिंग में जोरदार फजीहत
ICC WTC 2023-25 Points Table Update: भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एक महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के पास WTC में ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने का ये एक सुनहरा मौका होगा. इस साथ ही टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में भी अपना दबदबा कायम रख सकती है.

ICC WTC 2023-25 Points Table Update: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज में पाक टीम का सुपड़ा साफ कर दिया है.

सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज में पाकिस्तानी टीम का पूरी तरह से सफाया कर दिया. इसका फायदा कंगारू टीम तुरंत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंक तालिका में भी मिला. ऑस्ट्रेलियाई टीम एकबार से अब पहले स्थान पर पहुंच गई है. उसने भारत को दूसरे पायदान पर धकेल दिया है.

मात्र दो दिन में यह दूसरा अवसर है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत से नंबर-1 का ताज छीना है. इससे पहले शुक्रवार (पांच जनवरी) को उसने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत को पीछे करते हुए पहला स्थान हासिल किया था.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिशत अंकों में ज्यादा अंतर नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खाते में 56.25 प्रतिशत अंक हैं. वहीं, भारत के पास 54.16 प्रतिशत अंक हैं.

पाकिस्तान को सीरीज क्लीन स्वीप से हुआ भारी नुकसान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को अंक तालिका में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम छठे स्थान पर है. उसके प्रतिशत अंक में गिरावट आई है. पाकिस्तान का प्रतिशत अंक पहले 45.83 था. अब यह घटकर 36.66 हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेल चुकी है.

टीम इंडिया ने दोनों फाइनल खेले हैं. हालांकि, उसे जीत नहीं मिली है. एक बार न्यूजीलैंड और एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, पाकिस्तानी टीम अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.

भारत के पास पहले महीने में ही पहला स्थान हासिल करने का मौका

भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका होगा. वह आईसीसी रैंकिंग के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी कंगारू टीम को पीछे छोड़ सकती है.
 
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका

रैंक    टीम    मैच    जीत    हार    ड्रा    अंक    अंक%
1    ऑस्ट्रेलिया    8    5    2    1    54    56.25
2    भारत    4    2    1    1    26    54.16
3    दक्षिण अफ्रीका    2    1    1    0    12    50.00
4    न्यूजीलैंड    2    1    1    0    12    50.00
5    बांग्लादेश    2    1    1    0    12    50.00
6    पाकिस्तान    5    2    3    0    22    36.66
7    वेस्टइंडीज    2    0    1    1    4    16.67
8    इंग्लैंड    5    2    2    1    9    15.00
9    श्रीलंका    2    0    2    0    0    0.00