NZ vs Eng 2023: फॉलोआन के बाद संभला न्यूजीलैंड, क्या करिश्मा करने की तैयारी में हैं किवीज

New Zealand vs England 2023: हालांकि ये सच है की इंग्लैंड अभी भी सीरीज के दूसरे यानी आखरी टेस्ट में ड्राइवर सीट पर बना हुआ है लेकिन आज खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में पहली पारी के मुकाबले शानदार खेल दिखाया है और तीन विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं.
कीवी टीम अब इंग्लैंड से केवल 24 रन पीछे है और अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम लाथम और डेवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय सांझेदारी करते हुए 149 रन जोड़े. लाथम ने 83 और कॉनवे ने 61 रन की पारी खेली.
वन डाउन आए केन विलियमसन 25 और हेनरी निकोलस 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं और उम्मीद की जा सकती है की इनके बीच अगर चौथे विकेट के लिए बढ़िया सांझेदारी हुई तो न्यूजीलैंड इस मैच में कोई करिश्मा कर सकता है.
विल यंग हालांकि केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए और इसका खामियाजा कीवी टीम को भुगतना पड़ सकता है. दूसरे दिन हालांकि बरसात की वजह से केवल 65 ओवर का ही खेल पूरा हो पाया था.
पारी की हार से लगभग बचे कीवी
दूसरी पारी में कीवी ओपनर्स द्वारा की गई शानदार बल्लेबाजी से कीवी टीम ये मानकर चल रही है की उन्होंने पारी की हार बचा ली है क्योंकि वो अब केवल 24 रन पीछे हैं और उनके पास अनुभवी केन विलियमसन समेत सात बल्लेबाज अभी बाकी हैं.

इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर
आपको बता दें की पहली पारी में इंग्लैंड ने 435 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और इसके जवाब में पूरी कीवी टीम 209 रन पर सिमट गई जिसके कारण न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा. पहली पारी में न्यूजीलैंड की और से जहाँ कप्तान साउदी ने शानदार 73 रन बनाए वहीं इंग्लैंड की और से स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार कीवी बल्लेबाजों को वापसी का रस्ता दिखाया.
इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रुक ने शानदार 186 रन बनाए और अनुभवी जो रूट जिन्होंने 153 रन की पारी खेली, के साथ मिलकर टीम को 23 रन पर 3 विकेट के स्कोर से 435 के विशालकाय स्कोर तक पहुंचाया. हैरी ब्रुक को इंग्लैंड का सबसे जोरदार उभरता हुआ खिलाड़ी माना जा रहा है.
ब्रुक का ये केवल छठा टेस्ट है और उन्होंने अपने इस छोटे से करियर में अबतक खेली गई 9 पारियों में 7 में 50 या उससे अधिक का स्कोर बना दिया है. ब्रुक अबतक 4 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.
इसके बाद एंडरसन ने न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम झकझोर कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 21 रन कर दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी की केवल पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉनवे (0) को आउट किया तथा उसके बाद केन विलियमसन (4) और विल यंग (2) को पवेलियन की राह दिखाई.
टॉम लैथम ने 35 रन बनाकर न्यूजीलैंड की वापसी की संभावना जगाई लेकिन लीच की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में वह स्लिप में कैच दे बैठे. लीच ने इसके बाद हेनरी निकोल्स (30) और डेरिल मिशेल (13) को भी आउट किया.