NZ vs SL 2nd T20: मजबूत न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को रौंदा

Mayanti Langer
NZ vs SL 2nd T20: मजबूत न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को रौंदा
NZ vs SL 2nd T20: मजबूत न्यूजीलैंड ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को रौंदा

NZ vs SL 2nd T20: पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड श्रीलंका की खूब पिटाई कर रही है। पहले टेस्ट सीरीज और उसके बाद वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड ने कल रात खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से करारी मात दे दी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 8 अप्रैल को खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था, जहां श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी की और 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और डुनेडिन के युनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

श्रीलंकाई टीम 20 ओवर पूरे भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर में 141 रनों पर ऑलआउट हो गई। कुसल परेरा ने 35, धनंजय डिसिल्वा ने 37 और चरित असालंका ने 24 रनों की पारियां खेलीं। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन तक नहीं बना पाया। एडम मिल्ने ने पांच विकेट चटकाए, जबकि बेन लिस्टर ने दो, जबकि हेनरी शिप्ले, रचिन रविंद्र और जिमी नीशम ने एक-एक विकेट चटकाए।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 14।4 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम सीफर्ट 43 गेंदों पर 79 रन बनाकर नॉटआउट लौटे, जबकि कप्तान टॉम लाथम 30 गेंदों पर 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। सलामी बल्लेबाज चाड बोज 15 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। सीफर्ट ने तीन चौके और छह छक्के ठोके।

TAGGED: ,
Share this Article