Pak Cricket: अफरीदी की मनमानी से तंग बाबर छोड़ेंगे कप्तानी?

Pak Cricket में हमेशा से सब सही नहीं होता है. ये वो क्रिकेट बोर्ड है जिसके साथ शुरू से ही सबसे ज्यादा विवाद जुड़े रहे हैं. हाल में हटाए गए मुख्य चयनकर्ता रमीज राजा का रवैया खिलाड़ियों के प्रति बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा था.
आपको याद होगा की रमीज और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहहमद आमिर के बीच कितनी कहा सुनी हुई थी और मामला पाकिस्तान से निकलकर सोशल मीडिया पर पहुँच गया था और पाकिस्तान क्रिकेट की पूरे जगत में किरकिरी हुई थी.
हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच में आप जानते हैं की सरफराज अहमद ने कितनी जोरदार वापसी की है. लेकीन आपको जानकर हैरानी होगी की इन्ही सरफराज को टीम में से निकालने में रमीज का ही हाथ था.
बताया जाता है की रमीज ने ये साफ बोल दिया था की सरफराज में अब और क्रिकेट बाकी नहीं है और हमे टीम के लिए कोई युवा विकेटकीपर चाहिए.
खैर अब जबकि रमीज की छुट्टी हो चुकी है और शाहिद अफरीदी को उनकी जगह चीफ सलेक्टर बनाया गया है, तो ये उम्मीद है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिर से सारे विवादों को भूलकर सिर्फ खेल पर ध्यान देगी. लेकीन क्या पाकिस्तान जैसे देश में ये सब मुमकिन है? आइए जानते हैं…
क्या बाबर अफरीदी से खुश नहीं हैं?
हाल में न्यजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दोनों टेस्ट अपनी खुद की जमीं पर होने के बावजूद पाकिस्तान नहीं जीत सका और दोनों टेस्ट बिना किसी नतीजे के ड्रॉ खेले गए हैं.
बाबर आजम अब अपनी टीम के साथ तैयार हैं कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिसका पहला मैच नैशनल स्टेडियम कराची में 9 जनवरी को खेला जाना है.
बता दें की अपनी घरेलू टेस्ट सीजन में भी पाकिस्तान की टीम एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है, न्यूजीलैंड के साथ ड्रॉ सीरीज से पहले पाकिस्तान को इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था.
ऐसे में अब कप्तान बाबर की क्षमता पर और नेतृत्व पर सवाल उठना तय था. कल जब न्यूजीलैड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो पाकिस्तान के कप्तान उन सवालों से नाराज नजर आए.
कप्तान बाबर आजम से एक पत्रकार ने जब पूछा कि घरेलू टेस्ट सीरीज (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ) रहे खराब प्रदर्शन के कारण वो टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं?.
इसपर बाबर ने दो टूक कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट मैच खत्म हो चुके हैं और अब हमें आगे होने वाली वनडे सीरीज के बारे में ही बात करनी चाहिए, सिर्फ उसी के बारे में सवाल पूछें तो अच्छा रहेगा’
कप्तानी को लेकर उठ रहे सवालों का सख्त लहजे में जवाब देते हुए बाबर ने कहा ‘मुझे नहीं लगता की मुझे खुद को किसी के सामने अब साबित करने की आवश्यकता है’.
बाबर ने आगे कहा ‘मेरी हमेशा से कोशिश रही है की मैं देश के लिए अच्छा खेलूँ’ मुझे अच्छी तरह पता है की मैं क्या कर रहा हूँ और क्या करना सही है.
ऐसा माना जाता है की बाबर को अफरीदी का मुख्य चयनकर्ता बनना पसंद नहीं है और इन बातों से वो पत्रकारों के साथ साथ अफरीदी को भी जवाब दे रहे थे.

अफरीदी से क्यों नाराज हैं बाबर
ऐसा माना जाता है की अफरीदी के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद हो सकता है की अफरीदी बाबर को धीरे धीरे किनारे करके शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाने की एक मुहिम चला सकते हैं.
क्योंकि शाहीन अफरीदी शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद हैं और इसलिए बाबर को इसी बात का डर है. ऐसा अगर आने वाले समय में हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी क्योंकि ये पाकिस्तान क्रिकेट है और यहाँ कुछ भी हो सकता है.