लाइव मैच

PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान को मिला नया अख्तर, नंबर वन न्यूजीलैंड को चटाई धूल

Pakistan vs New Zealand 1st Odi: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) को पहले वनडे मैच में हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है. अपने घरेलू मैदानों पर लगातार हार का सामना कर रही पाकिस्तान की टीम के लिए ये जीत किसी टॉनिक से कम नहीं है.

आपको बता दें की पाकिस्तान की टीम पहले इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा चुकी है और अब हाल में खत्म हुई दो टेस्ट की सीरीज में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोई मैच जीतने में सफलता नहीं मिली.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को ये किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत नसीब हुई है. आखिरी मैच जो पाकिस्तान की टीम ने जीता था वो टी20 विश्व कप का सेमाइफाइनल था जहां उन्होंने इस न्यूजीलैंड को हराया था. आइए जानते हैं मैच में क्या और कैसे हुआ…

पाकिस्तान को मिल गया नया अख्तर

मैच में पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड को पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने झटका दे दिया. कीवी ओपनर डेवॉन कॉन्वे खाता खोले बिना आउट हो गए. उसके बाद खेलने आए हर बल्लेबाज ने टीम के लिए छोटा छोटा स्कोर तो बनाया लेकीन कोई भी अपने स्कोर को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाया.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी सांझेदारी रही छठे विकेट के लिए जो 66 रनों की थी और ये ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल के बीच हुई. न्यूजीलैंड के लिए टीम के टॉप-8 बल्लेबाजों ने 7 ने 20 का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस स्कोर को अर्धशतक में कन्वर्ट नहीं कर पाया.

शानदार और तेज गेंदबाजी करते हुए नसीम शाह ने 5 विकेट लिए और उनकी तेजी से स्विंग करती गेंद कीवी बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए. मोहहमद आमिर और शाहीन अफरीदी के बाद ऐसा लगता है पाकिस्तान को एक और रफ्तार का सौदागर मिल गया है.

ये रहा स्कोरकार्ड

पहले खेल रही न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए. जैसा की हम बता चुके हैं कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना पाया. दूसरी और पाकिस्तान के लिए केवल चौथा ही वनडे खेल रहे मैन ऑफ द मैच नसीम शाह ने 5 बल्लेबाजों को वापसी का रस्ता दिखाया.

नसीम शाह अबतक केवल 4 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं और दो बार 5 विकेट का कारनामा अपने नाम कर चुके हैं. कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 43 रन बनाए और टॉम लाथम ने 42 रन बनाए.

पाक और न्यूजीलैंड कप्तान ट्रॉफी के साथ

पाकिस्तान के लिए बाबर समेत तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी

दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक केवल 11 रन बनाकर ब्रेसवेल का शिकार बन गए. पहला विकेट 30 पर गँवाने के बाद कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को 100 से पार ले गए, दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की सांझेदारी की. 56 रन बनाने के बाद फखर भी ब्रेसवेल का शिकार हो गए. उसके बाद कप्तान बाबर और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.

5 चौके और एक छ्क्के के साथ 66 रन बनाने के बाद कप्तान बाबर ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर स्टंप हो गए, लेकिन दूसरा छोर रिजवान ने मजबूती से संभाले रखा. रिजवान ने हरिस सोहेल (23 गेंद पर 32 रन) के साथ मिलकर पाकिस्तान को 232 रनों तक पहुंचा दिया.

सोहेल के आउट होने के बाद आघा सलमान क्रीज पर उतरे और उन्होंने छक्का लगाकर मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया. विकेटकीपर रिजवान 86 गेंदों पर 77 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. पाकिस्तान ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अगला मैच भी इसी मैदान पर 11 जनवरी को खेला जाएगा.