PAK vs NZ: काम नहीं आया बाबर का जज्बा, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया, सीरीज में 1-1 की बराबरी

PAK vs NZ: कराची के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली है. आपको याद होगा की पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था और उसे पाकिस्तान ने जीता था.
अब दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 79 रन से जोरदार शिकस्त दी है. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के शतक और कप्तान विलियमसन के अर्धशतक की मदद से सभी विकेट खोकर 261 रन का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया जो पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ.
262 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 182 रन पर वापस पैवेलियन लौट गई. न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ अब ये तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब इस सीरीज का अंतिम मैच भी इसी मैदान पर 13 जनवरी को खेला जाना है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर अपनी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा, लेकीन ये निर्णय सही नहीं लगा जब न्यूजीलैंड को केवल 2 के स्कोर पर पहला झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन मात्र 1 रन बनाकर नसीम शाह का शिकार हो गए.
इसके बाद डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर कीवी कप्तान ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की.
डेवोन कॉनवे ने जहां अपना शतक पूरा किया तो दूसरी तरफ केन विलियमसन भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने में कामयाब रहे. कॉनवे 92 गेंद पर 101 रन की पारी खेलकर आउट हुए तो कप्तान विलियमसन ने 100 गेंद पर 85 रन बनाए और वो नवाज का शिकार बने.

नवाज ने झटके चार विकेट
विलियमसन और कॉनवे के अतिरिक्त कोई भी कीवी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सका. हालांकि, बीच में सैंटनर ने 37 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वह रन गति बढ़ाने के चक्कर में आउट हो गए.
पाकिस्तान की तरफ से नवाज ने 38 रन देते हुए 4 कीवी विकेट अपने नाम किए दूसरी तरफ चर्चित तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 58 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए. अन्य गेंदबाजों में हारिस रऊफ और उस्मा मीर को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.
शुरूआती झटकों से उबर नहीं पाया पाकिस्तान
कीवी टीम द्वारा दिए गए 262 रन के टारगेट का पीछा कर रही पाकिस्तान की शुरुआत बहुत ही खराब रही और सलामी बल्लेबाज फखर जमान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद इमाम-उल-हक भी मात्र 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हो गए.
इन दो झटकों के बाद कप्तान बाबर और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन सैंनटर ने 28 के व्यक्तिगत स्कोर पर रिजवान को आउट कर साझेदारी को तोड़ दिया.
इसके बाद कीवी गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज एक के बाद एक नतमस्तक होते गए और बाबर को छोड़कर किसी ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की.
79 रन बनाकर बाबर ईश सोढ़ी का शिकार हुए और पाकिस्तान की हार तय हो गई. न्यूजीलैंड की और से टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए.
वहीं, फर्ग्यूसन, सैंनटर, ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला. डेवोन कॉनवे को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया.