कुछ इधर उधर की

मुश्किल में पाकिस्तान कप्तान Babar Azam, पर्सनल बातचीत का Video हुआ लीक, जानिए क्या है पूरा मसला

Babar Azam Video: लगातार हार और हो रही फजीहत के बाद ऐसा लगा की पाकिस्तान वापसी करेगा उससे पहले ही टीम के सबसे अहम सदस्य और कप्तान बाबर आजम पर एक के बाद एक इल्जाम लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले बाबर पर वैसे भी कप्तानी जाने का खतरा मंडरा रहा था की अब एक और विवाद ने उनका रास्ता मुश्किल कर दिया है. बाबर पर साफ इल्जाम है की अपनी टीम के एक साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड से अफेयर चल रहा है.

बाबर और उस लड़की के बहुत सारे चैट और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर तैर रहे हैं. इसी को आधार बनाकर अब ये माना जा रहा है की बाबर बहुत अधिक मुश्किल में फस चुके हैं. हालांकि इन आरोपों पर बाबर की और से अभी तक किसी भी तरह का कोई भी आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं आया है.

आपको बता दें की बाबर और उस लड़की की जो पर्सनल चैट और वीडियो वायरल हो रही है, उसमें देखने पर कुछ भी गलत नजर नहीं आएगा.

लेकीन ये आरोप इसलिए बड़े हैं क्योंकि वो एक बड़े खिलाड़ी हैं और जो लड़की बताई जा रही है वो उनके साथ टीम में खेल रहे एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड है. बताया जा रहा है की बाबर ने उस लड़की को ये कहा की तुम मेरे साथ बात और मैसेज करती रहोगी तो मैं तुम्हारे बॉयफ्रेंड को टीम में बनाए रखूँगा.

इस चैट के वायरल होते ही पाकिस्तान समेत पूरी क्रिकेट दुनिया में हड़कंप मच गया है. जैसे की हम बता चुके हैं बाबर की और से इसको लेकर किसी भी तरह की स्वीकारोक्ति या इनकार नहीं किया गया है लेकीन फिलहाल बाबर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

बाबर ने किया ये ट्वीट

इंटरनेट पर तैर रही इन खबरों के बीच पाक कप्तान ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में जो फोटो उन्होंने शेयर की है उसमे वो विदेश में किसी शहर में नदी किनारे बैठे नजर आ रहे हैं.

इस बेहद कूल लुक वाली फोटो में बाबर काफी सुंदर और सलीके से बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा है. ‘खुश रहने के लिए बहुत कुछ नहीं लगता.’ इस पर उनके चाहने वाले फैंस ने उन्हे स्वस्थ और ठीक रहने की दुआ दी है.

इस विवाद के बाद बाबर की कप्तानी खतरे में आ गई है

इससे पहले भी बाबर पर लग चुका है यौन शोषण और धोखेबाजी का आरोप

पाक कप्तान का ये पहला कांड नहीं है इससे पहले भी एक महिला ने आज से लगभग दो साल पहले नवंबर 2020 में बाबर आजम पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने ये भी दावा किया था कि बाबर ने उसके साथ शादी करने का वादा करके उसका इस्तेमाल किया और वो भी लगभग दस साल तक.

वो महिला उसी कालोनी में रहती थी जहाँ बाबर अपने परिवार के साथ रहते थे उस महिला का ये भी दावा था कि वह स्कूल के वक्त से ही अच्छे दोस्त थे और खुद बाबर ने उसे साल 2010 में उन्हें प्रपोज किया था. उस वक्त जब हंगामा खड़ा हुआ तो पाकिस्तान बोर्ड ने इसकी जांच करवाई और बाबर को इस मामले में क्लीन चीट दी गई थी.

इस महिला का नाम हमिजा है और उसने आगे और बड़े इल्जाम लगाते हुए कहा की ‘साल 2014 में बाबर का सलेक्शन नेशनल क्रिकेट टीम में हो गया और फिर उसका बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा.

टीम में आने के अगले साल यानी 2105 मे मैंने बाबर पर शादी के लिए दबाव डाला और उसे बताया की मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने उसे कहा की अब मैं अपने घर वापस नहीं जा सकती मैं और बाबर घर से भागे थे. उसके बाद बाबर ने अपने करियर का हवाला देकर और अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मेरा अबॉर्शन भी करवाया.’

वो महिला जिसने बाबर पर सबसे पहले आरोप लगाया था

कैसे और कहाँ से वायरल हुआ वीडियो

वायरल हो रहे इन फ़ोटोज़ और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था जिसका नाम था eish.arajput1.

हालांकि अब इस अकाउंट को ओपन नहीं किया जा सकता, इसकी वजह है शायद उसे इंस्टाग्राम ने डिलीट या बैन कर दिया होगा. अकाउंस से शेयर किया गया दिख रहा है. हालांकि बाबर ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है.

https://twitter.com/SachInOut/status/1614823297631551488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1614823297631551488%7Ctwgr%5E5abe849acb3cf53d0709a0d4792768b5d9eced47%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fbabar-azam-sexting-scandal-private-video-photos-pakistan-captain-babar-tweet-troll-tspo-1617284-2023-01-17