Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर का अनोखा कारनामा, स्टीव वॉ के साथ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी कर डाला तहस नहस

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर का अनोखा कारनामा, स्टीव वॉ के साथ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी कर डाला तहस नहस
David Warner: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने एक खास कारनामा करते हुए अपने करियर में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको याद दिला दें की ये वार्नर की आखिरी टेस्ट सीरीज है.

AUS vs PAK: भ्रमणकारी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है.

भले ही वॉर्नर अपनी इस पारी में केवल 38 रन ही बना सके लेकिन इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अब दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ऐसा कर वॉर्नर ने अपने हमवतन पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) को पीछे कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में सभी फॉर्मेट में 18,496 रन बनाए  थे. अब डेविड वॉर्नर स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं. डेविड वॉर्नर के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18,502 रन हो गए हैं.

वैसे, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने का रिकॉर्ड सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम हैं. रिकी पोंटिंग ने सभी फॉर्मेट में मिला कर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27,368 रन बनाए हैं.

देखा जाए तो पोंटिंग तक वार्नर का पहुँच पाना अब नामुमकिन है क्योंकि अब वार्नर में ज्यादा क्रिकेट नहीं बची है और वो इस टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर चुके हैं.


रोहित का रिकॉर्ड भी तोड़ा 

इसके अलावा बात करें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तो रोहित ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 18239 रन बाने में सफल रहे हैं. यानी इस समय वॉर्नर, रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं.

बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की तो पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 34, 357 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने 28016 रन बनाए हैं.

तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 27483 रन अपने इंटरनेशनल करियर में बनाने में सफल रहे थे. चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने इटंरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 26532 रन बनाने का कमाल कर चुके हैं.