Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

ब्रायन लारा के नाम है एक टेस्ट पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीयों के नाम

ब्रायन लारा के नाम है एक टेस्ट पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड, जानिए टॉप 10 में कितने भारतीयों के नाम
आज भले ही टी20 क्रिकेट ने लोकप्रियता के मामले में टेस्ट ही नहीं बल्कि वनडे को भी पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन आज भी जो मजा टेस्ट क्रिकेट देखने में आता है वो कहीं भी नहीं आता. इस फॉर्मेट को शुद्ध क्रिकेट कहा जाता है. यही वो फॉर्मेट है जिसकी वजह से क्रिकेट को जैन्टलमेन का खेल कहा गया. 

वनडे और टेस्ट क्रिकेट के बीच एक बड़ा अंतर रहा है. वनडे में कोई नौसिखिया बल्लेबाज भी तुक्के से बड़े शॉट लगाकर एक पारी से मशहूर हो सकता है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में विपरीत परिस्थितियों में जो बल्लेबाज पिच पर डेरा डालकर और गेंदबाजों को लगातार बीजी रखते हुए रन बनाता है वही असली खिलाड़ी होता है.

टेस्ट में कुछ ऐसे भी बल्लेबाजों हुए हैं जिन्होंने तीन तीन दिन तक बल्लेबाजी की है. आज हम जिक्र कर रहे हैं टेस्ट में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की.

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर है और सबसे ऊपर. लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वह टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. लारा ने अपनी पारी में 43 चौके और चार छक्के लगाए थे. उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया और 778 मिनट तक बल्लेबाजी की.

मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 अक्टूबर 2003 को 380 रन बनाकर लारा के 375 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा. हेडन ने पर्थ के मैदान पर यह उपलब्धि हासिल की. अपनी पारी में हेडन ने 622 मिनट तक बल्लेबाजी की और 437 गेंदों का सामना किया. हेडन की पारी में 38 चौके और 11 छक्के लगाए थे.

ब्रायन लारा (375)

ब्रायन लारा ने 16 अप्रैल 1994 को गैरी सोबर्स का 36 साल से ज्यादा पुराना रेकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस पर 375 रन की पारी खेली. लारा ने अपनी इस पारी में 45 चौके लगाए. उन्होंने 538 गेंदों का सामना किया और 766 मिनट तक बल्लेबाजी की.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में कमाल की पारी खेली. उन्होंने 374 रन बनाए. कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर 572 गेंदों का सामना करते हुए यह मैराथन पारी खेली. उन्होंने 43 चौके और एक छक्का लगाया. जयवर्धने ने 752 मिनट तक बैटिंग की.

गैरी सोबर्स

इस महान ऑलराउंडर ने 1938 में बने लेन हेटन के 364 रनों के रेकॉर्ड को तोड़ा. 26 फरवरी1958 को पाकिस्तान के खिलाफ किंग्सटन में उन्होंने नबादा 365 रन बनाए. सोबर्स ने 38 चौके जड़े और 614 गेंदों का सामना किया.

लेन हटन

लें हटन को इंग्लैंड का सर्वकालिक महान खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने साल 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 364 रन की पारी के दौरान 797 मिनट बल्लेबाजी की और 847 गेंद पर ये रन बनाए. 

सनथ जयसूर्या

सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 1997 में 340 रन की जोरदार पारी खेली. ये वो टेस्ट था जिसमें श्रीलंका ने आजतक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. लंकाई पारी इस टेस्ट में 952 पर जाकर रुकी थी. जयसूर्या ने 578 गेंद में ये 340 रन बनाए थे. ये टेस्ट ड्रा के रूप में समाप्त हुआ था.

हनीफ़ मोहम्मद

हनीफ़ मोहम्मद को आजतक का पाकिस्तान का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है. हनीफ़ ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्ही की धरती पर 337 रन की पारी खेली थी. ये आजतक का 8वां सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर है. हनीफ़ ने इस दौरान 970 मिनट तक बल्लेबाजी की थी जो आज भी सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड है. 

वाली हैमण्ड

वाली हैमण्ड को इंग्लैंड की और से काफी टेस्ट मैचों का अनुभव रहा है और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 मार्च 1933 को 336 नाबाद रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने मात्र 318 मिनट बल्लेबाजी की. 

david-warner-highest-test-score
वार्नर इस साल पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीवन की अंतिम टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं

डेविड वार्नर

आधुनिक क्रिकेट के या वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों की बात करें तो केवल डेविड वार्नर का नाम इस लिस्ट में शामिल है. वार्नर ने साल 2019 में एडीलैड में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टेस्ट में नॉट आउट रहते हुए 335 रन की पारी खेली थी. इस दौरान वार्नर ने 418 गेंद खेली और 554 मिनट तक क्रीज पर रहे.