Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

जानिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों को, कौनसे नंबर पर है विराट, स्मिथ और वार्नर का नाम?

जानिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों को, कौनसे नंबर पर है विराट, स्मिथ और वार्नर का नाम?
Most Test Hundred: क्रिकेट के सबसे जैन्टलमेन फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में तीन भारतीय हैं. वहीं वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे अधिक शतक स्टीव स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने 32 शतक ठोके हैं.

Most Centuries In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को फॉर्मेट का सबसे अच्छा और जैन्टलमेन खेल कहकर हमेशा सम्मान दिया गया है.

इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 51 शतक हैं.

आपको बता दें की सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों में तीन भारतीयों के नाम हैं. सबसे पहले सचिन पहले नंबर पर हैं और उसके बाद नाम आता है टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड का जिनके नाम 164 टेस्ट में 36 शतक हैं.

द्रविड टॉप टेन की लिस्ट में कुल मिलाकर पांचवें नंबर पर हैं. द्रविड के बाद टॉप टेन में महान सुनील गावस्कर का नाम आता है जो लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं और उनके नाम 125 टेस्ट में 34 शतक हैं.

कुलमिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन के बाद जैक्स कैलिस का नाम है जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम 166 टेस्ट में 45 शतक दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर रीकी पोंटिंग के नाम 168 मैच में 41 शतक हैं. चौथे नंबर पर कुमार संगाकारा (38 शतक) और पांचवें नंबर पर जैसा की हमने बताया राहुल द्रविड़ (36 शतक) हैं.

इस तरह से टॉप-5 में दो भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बाद लिस्ट में छठे नंबर पर पाकिस्तान के यूनिस खान (34 शतक), सातवें पर भारत के सुनील गावस्कर (34 शतक), आठ नंबर पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (34 शतक), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (34 शतक) और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (33 शतक) के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं.  

फैब-4 में कौन आगे?


फैब-4 यानी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की बात करें तो ये सभी टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हैं. हालांकि, इनमें स्टीव स्मिथ सबसे आगे हैं. स्मिथ ने अबतक 32 शतक लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं. रूट के नाम 30 शतक हैं.

इसके बाद केन विलियमसन और विराट कोहली हैं. इन दोनों के नाम 29-29  शतक हैं. इसके अलावा एक और खिलाड़ी अपनी करियर की आखिरी सीरीज में विराट और विलियमसन के लिए चुनौती बने हुए हैं, हम जिक्र कर रहे डेविड वार्नर का. वार्नर ने हाल में शुरू हुई पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच की पहली ही पारी में 164 रन ठोककर अपने करियर का 26वां शतक पूरा किया है.

आपको बता दें की पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट खेले जाने हैं और अपनी करियर की आखिरी सीरीज में वार्नर की फार्म को देखते हुए अगर वो विराट और विलियमसन से आगे निकल जाएं या उनके बराबर आ जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.  

फैब-4 में रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर

शतक के बाद फैब-4 की रनों की बात करें तो जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. रूट के नाम फिलहाल 11416 रन हैं. वहीं स्टीव स्मिथ ने 9351 रन बनाए हैं. इसके बाद भारत के विराट कोहली हैं जिनके नाम 8676 रन हैं. वहीं लास्ट में केन विलियमसन हैं. विलियमसन के नाम 8263 रन हैं.