Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

Most Fours In An ODI Innings: रोहित शर्मा के नाम है एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड, दूसरे नंबर पर भी है भारत का कब्जा

Most Fours In An ODI Innings: रोहित शर्मा के नाम है एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड, दूसरे नंबर पर भी है भारत का कब्जा
Most Fours In An ODI Innings: किसी भी एक वनडे मैच की पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में 33 चौके लगाए थे.

Most Fours In An ODI Innings: क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें दर्शकों को चौकों छक्कों में विकेट लेने से ज्यादा आनंद आता है. ये वो खेल है जिसमें दर्शक हमेशा से विकेट गिरने की जगह चौके छक्के लगने पर ज्यादा उत्साह और जोश से मैच में रोमांच भरते हैं.

भारत के वीरेंद्र सहवाग को तो आप सभी जानते ही हैं, उनके बारे में मशहूर है की वो पहली ही गेंद से चौके लगाने शुरू कर देते थे. लेकिन एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम नहीं है, हालांकि ये भी एक भारतीय के ही नाम है. वो नाम है वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का, जिन्होंने साल 2013 में एक वनडे पारी में श्रीलंका के खिलाफ 33 चौके लगा दिए थे. 

आइये नजर डालते हैं एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर:

1. रोहित शर्मा 

किसी एक वनडे अंतराराष्ट्रिय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा  पहले स्थान पर आते हैं.
भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 13 नवंबर साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में 264 रन की शानदार पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 33 चौके व 9 छक्के लगाये थे. रोहित शर्मा से ज्यादा चौके किसी भी एक पारी टीम के खिलाड़ी ने नहीं लगाये हैं.

2. सचिन तेंदुलकर 

किसी एक वनडे अंतराराष्ट्रिय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दूसरे  स्थान पर आते हैं.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंदों में 200 रन की शानदार नाबाद पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस पारी में 25 चौके व 3 छक्के लगाये थे.

3. वीरेंद्र सहवाग 

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग किसी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं.

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को इंदौर के मैदान पर 149 गेंदों पर 219 रन की पारी खेली.

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी इस पारी में 25 चौके व 7 छक्के लगाये थे. वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के सबसे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे.

4. सनथ जयसूर्या

किसी एक वनडे अंतराराष्ट्रिय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर आते हैं. सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 104 गेंदों में 157 रन की शानदार पारी खेली थी.

सनथ जयसूर्या ने अपनी पारी में कुल 24 चौके व 1 छक्का लगाया था. उन्होंने यह 24 चौके 4 जुलाई साल 2006 को एम्स्टेलवीन के मैदान पर लगाये थे.


वैसे तो मार्टिन गुप्टिल और सनथ जयसूर्या ने बराबर 24 चौके लगाये हैं, लेकिन जयसूर्या ने गुप्टिल से कम गेंदे खेली हैं, इसलिए हमने सनथ जयसूर्या को मार्टिन गुप्टिल को ऊपर रखा हैं.

5. मार्टिन गुप्टिल

किसी एक वनडे अंतराराष्ट्रिय पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल पांचवे स्थान पर आते हैं. मार्टिन गुप्टिल ने साल 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 237 रन की शानदार पारी खेली थी.

उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके लगाये थे. वहीं उन्होंने 11 गगनचुम्बी छक्के भी अपनी टीम के लिए इस पारी में लगाये थे. उनकी शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच आसनी से जीत लिया था. यह मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में 21 मार्च को 2015 को खेला गया था.

6. डेविड वार्नर

इस लिस्ट में डेविड वार्नर ने भी अपनी एक वनडे पारी में 24 चौके लगा दिए थे. वार्नर ने ये कारनामा अपनी 173 रन की पारी के दौरान किया जब उन्होंने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोरदार पारी खेली थी. 

7. फखर जमान

पाकिस्तान के फखर जमान ने साल जिम्बॉब्वे के खिलाफ साल 2018 में अपनी 210 रन की पारी के दौरान 24 चौके लगाए थे. 

8. ईशान किशन

इस लिस्ट में अंतिम नाम है भारत के ईशान किशन का जिन्होंने 10 दिसंबर 2022 को बंगलादेश के खिलाफ अपनी  210 रन की पारी के दौरान 24 चौके लगाए थे.