Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

साई सुदर्शन ने पहले ही मैच में किया कमाल, खास रिकॉर्ड बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बने

साई सुदर्शन ने पहले ही मैच में किया कमाल, खास रिकॉर्ड बनाने वाले केवल चौथे भारतीय बने
बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू वनडे में नॉट आउट अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग वनडे में बिना आउट हुए 55 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए.

टीम इंडिया के लिए एक नए बल्लेबाज साई सुदर्शन ने रविवार को वनडे में ड्रीम डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में बल्ले से कमाल किया और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

टीम की ओर से बतौर ओपनर उतरे सुदर्शन ने जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अच्छा खेल दिखाया और केवल 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए.

उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके ठोके. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने अपनी पहली ही वनडे पारी में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच डाला है. उन्होंने भारतीय ओपनर्स के एक दमदार क्लब में एंट्री कर ली है. असल में, सुदर्शन वनडे डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले केवल चौथे भारतीय ओपनर बन गए हैं.

सुदर्शन से पहले भारत के लिए ये कारनामा केएल राहुल, रॉबिन उथप्पा और फैज फजल ने अंजाम दिया. राहुल वनडे डेब्यू में सबसे बड़ी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं.

उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध 86 रन जुटाए थे. फजल ने 2016 में जिम्बाब्वे के सामने नाबाद 55 रन जोड़े थे. वहीं, सुदर्शन वनडे डेब्यू पर 50 प्लस रन बनाने वाले ओवरऑल 17वें भारतीय प्लेयर हैं. सुदर्शन ने 41 गेंदों में अपनी फिफ्टी कंप्लीट की थी.

वनडे डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

86 - रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड, 2006
100* - केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* - फैज फजल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
55* - साई सुदर्शन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले वनडे की बात करें तो अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कातिलाना बॉलिंग की. अर्शदीप ने पांच, आवेश ने चार विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को 116 रन पर समेट दिया.

अर्शदीप वनडे में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध फाइफर लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. सुदर्शन ने 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन की पार्टनरनप की. भारत ने 8 विकेट से विजयी परचम फहराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.