Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

ये है एक ओवर की सभी 6 गेंद पर चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, सबसे पहले भारतीय ने किया था कारनामा

ये है एक ओवर की सभी 6 गेंद पर चौके जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, सबसे पहले भारतीय ने किया था कारनामा
Who hit 6 fours in an over in test : क्रिकेट में एक ओवर में सभी छह गेंद पर चौके या छह छक्‍के कभी-कभी ही देखने को मिलते हैं. क्रिकेट के दो फॉर्मेट वनडे और टी20 में ये कारनामा ज्‍यादा देखने को मिलने लगा है लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट के अब तक के 146 साल के इतिहास में केवल पाँच बल्लेबाज ही एक ओवर में छह चौके लगाने में कामयाब हो सके हैं.

6 fours in an over in test : लिस्ट में सबसे पहला नाम है भारत के संदीप पाटील का. साल 1983 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रमुख सदस्‍य रहे संदीप पाटिल ने वर्ष 1982 में ओल्‍ड ट्रेफर्ड टेस्‍ट में बॉब विलिस के ओवर में छह चौके लगाए थे. बता दें की विलिस की पहली तीन गेंदों पर चौके लगे थे जबकि चौथी गेंद नो बॉल थी. विलिस के इस ओवर में कुल मिलाकर पाटील ने 25 (4,4.4, नोबॉल का 1रन,4,4,4) रन बनाए थे.

वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बैटर क्रिस गेल भी टेस्‍ट मैच में एक ओवर में छह चौके लगाने का कमाल कर चुके हैं. उन्‍होंने वर्ष 2004 में इंग्‍लैंड के बॉलर मैथ्‍यू होगार्ड के एक ओवर में छह चौके लगाते हुए क्रिकेट प्रेमियों को टेस्‍ट मैच में वनडे मैच जैसा मजा दिया था.गेल ने एक ओवर की छह लगातार गेंदों पर चौके जमाने वाले पहले बैटर बनने का श्रेय हासिल किया था.

sandip-patil
एक ओवर की सभी गेंद पर चौके लगाने का कारनामा सबसे पहले भारत के संदीप पाटील ने किया था

गेल के अलावा वेस्‍टइंडीज के भारतीय मूल के बैटर रामनरेश सरवन भी एक ओवर में छह चौके लगा चुके हैं. सरवन ने भारत के खिलाफ वर्ष 2006 में सेंट किट्स में खेले गए टेस्‍ट में मुनाफ पटेल को अपना निशाना बनाया था और उनके ओवर में छह चौके लगाए थे.

Rahul Dravid Net worth: क्रिकेट की दीवार बिजनेस में भी करते हैं जमकर कमाई, जानिए राहुल द्रविड की दौलत के बारे में

श्रीलंका के सनथ जयसूर्या एक ओवर में छह चौके लगाने का कामल करने वाले चौथे बैटर हैं. विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर रहे जयसूर्या ने 2007 में कैंडी में खेले गए टेस्‍ट मैच में इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन के ओवर में छह चौके लगाए थे.

इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक ने पिछले वर्ष यानी 2022 में पाकिस्‍तान के खिलाफ एक ओवर में छह चौके लगाए थे. उन्‍होने रावलपिंडी में खेले गए टेस्‍ट मैच में सऊद शकील की गेंदबाजी के खिलाफ यह कारनामा किया था.मैच में हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली थी.