Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. RECORDS

WTC 2023-25 Points Table में भारत की फिर लंबी छलांग, जानिए साउथ अफ्रीका को हुआ कितना नुकसान

WTC 2023-25 Points Table में भारत की फिर लंबी छलांग, जानिए साउथ अफ्रीका को हुआ कितना नुकसान
साउथ अफ्रीका के दौरे पर अंतिम मैच में मिली जीत से टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा मिला है. WTC 2023-25 Points Table में भारतीय टीम एकबार फिर लंबी छलांग लगाकर सबसे ऊपर जा पहुंची है.

World Test Championship 2023-25 Points Table: टीम ने केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका के दौरे का सुखद अंत किया है. भारत ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हराया.

इस जीत के साथ भारतीय टीम ना सिर्फ टेस्ट सीरीज को बराबर करने में कामयाब रही बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स में भी बड़ा फायदा पहुंचा है. दौरे के अंतिम मैच में अफ्रीका को हराने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपरी नंबर पर पहुंच गई है. वहीं टेस्ट हारने वाली दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

भारत ने खेले अबतक 4 टेस्ट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के इस मौजूदा चक्र में भारतीय टीम अब तक चार टेस्ट खेल चुकी है, इन चार टेस्ट में उन्होंने 2 में जीत दर्ज की, एक गंवाया और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 4 टेस्ट में 2 जीत हासिल करने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है, जो इस वक्त सबसे ज़्यादा है.

वहीं दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत अब इस हार के बाद 50 पर पहुंच गया है. अफ्रीका ने अब तक नए टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक जीता और गंवाया. आपको बता दें की इस टेस्ट में हार से पहले अफ्रीकी टीम सबसे ऊपर थी. 

वहीं अब प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड ने भी इस चक्र में अबतक 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 गंवाया और 1 जीता है. फिर टेबल में नंबर आता है बांग्लादेश का जो पांचवें नंबर पर है. 2 टेस्ट खेलने के बाद बांग्लादेश का जीत प्रतिशत भी 50% है.


पाकिस्तान के हालात बेहद खराब

वहीं प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर मौजूद है. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में वे शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है. 

आखिरी टेस्ट में भारत ने बुमराह-सिराज की बदोलत बुरी तरह हराया

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की. अफ्रीका की पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट झटके तो दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए.

टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला बेहद शर्मनाक तरीके से एक पारी और 32 रनों से गंवाया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने वापसी करते हुए अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर दौरे का अंत किया. देखा जाए तो इस दौरे पर हुए तीन सीरीज में से दो बराबर छूटी हैं तो वहीं वनडे सीरीज भारत ने अपने नाम की थी.