ICC Test Rankings में इस बूढ़े शेर की वापसी, पैट कमिंस को पीछे छोड़ जमाया पहले स्थान पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया के धारधार तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस से नंबर वन गेंदबाज का ताज छिन गया है. भारत दौरे पर खराब प्रदर्शन कर रही टीम और उनके कप्तान के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है.
उन्होंने लंबे समय तक इस स्थान पर कब्जा रखा था. लेकिन ताजा जारी की गई रैंकिंग में उन्होंने टेस्ट गेंदबाज का पहला स्थान गंवा दिया है. लेकिन मजे की बात ये है की कमीन्स पहले से दूसरे स्थान पर फिसलने की बजाय सीधे तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. कमीन्स की जगह इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन अब नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं.
अब कमीन्स के पास 858 रेटिंक प्वाइंट्स हैं. दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवि आश्विन का कब्जा है. कमीन्स एक लंबे समय यानी 1466 दिन तक गेंदबाजों के सिरमौर बने रहे यानी सबसे टॉप पर काबिज रहे. पहले स्थान पर कब्जा करने वाले जेम्स एंडरसन के 866 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
आपको बता दें की जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में छठी बार रैंकिंग में सबसे ऊपरी शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है. जेम्स इससे पहले 2018 में भी टॉप पर पहुंचे थे.
40 वर्षीय एंडरसन को बूढ़ा शेर कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि इतनी उम्र में लगातार क्रिकेट खेलना और वो भी पाँच दिन वाली क्रिकेट किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता.
एंडर्सन ने कुछ समय पहले समाप्त हुए टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कातिलाना गेंदबाजी की और इस मैच में जेम्स ने 7 विकेट निकाल डाले. एंडरसन ने इस टेस्ट में पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 267 रन से जीतकर सीरीज की शानदार शुरुआत की है.

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिर टेस्ट 24 फरवरी से होना है और जेम अगर ऐसा प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनके पॉइंट्स और बढ़ जाएंगे और उनके और कमीन्स के बीच फासला भी बढ़ जाएगा. क्योंकि भारत की स्लो पिचों पर कमीन्स कैसा कमाल दिखा सकते हैं वो तो आप जानते ही हैं.
गावस्कर बॉर्डर सीरीज के पहले दो मैचों में कमीन्स केवल 3 विकेट प्राप्त कर पाए हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट एक मार्च से खेला जाएगा.
भारतीय फिरकी स्टार अश्विन के पास है नंबर वन बनने का मौका
आपको बता दें की जिमी एंडरसन ने भले ही पैट कमिंस को पछाड़कर टेस्ट में बादशहात हासिल कर ली हो लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास भी नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है.
रविचन्द्रन अश्विन के फिलहाल 864 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और वह इस समय दूसरे स्थान पर कब्जा कीये हुए हैं. आश्विन को एंडरसन को पीछे छोड़ने के लिए केवल 3 अंक की जरूरत है.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है. वह पहले दो टेस्ट में अबतक 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने नागपुर में पहले टेस्ट में पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 5 शिकार किए, उसके बाद अश्विन ने दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में भी तीन-तीन विकेट लिए.
दूसरी और भारत के जसप्रीत बुमराह को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वो अब टेस्ट में पाँचवे स्थान पर पहुँच गए हैं. भारत के लिए अगली इंट्री रवींद्र जडेजा के रूप में है जो चार स्थान की छलांग लगाकर 20 से 16 वें स्थान पर पहुँच गए हैं.
टीम इंडिया यहाँ बनी हुई है पहले स्थान पर
टीम इंडिया के लिए खुशी की बात ये है की वो टी20 और वनडे में पहले स्थान पर बनी हुई है. हालांकि टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार टक्कर है और टीम इंडिया यहाँ दूसरे स्थान पर काबिज है.
हालांकि अगला टेस्ट अगर भारत जीत जाता है तो पहले स्थान पर पहुँच सकता है और अगर ऐसा होता है तो तीनों फॉर्मेट में एक समय में पहले स्थान पर कब्जा जमाने वाली टीम इंडिया इतिहास की पहली टीम बन सकती है.