RR VS PBKS IPL 2023: पंजाब ने छीना राजस्थान के जबड़े से मैच, हीरो रहा आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी

Mayanti Langer
RR VS PBKS IPL 2023: पंजाब ने छीना राजस्थान के जबड़े से मैच, हीरो रहा आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी
RR VS PBKS IPL 2023: पंजाब ने छीना राजस्थान के जबड़े से मैच, हीरो रहा आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स को लगातार दूसरी जीत मिली है। कल शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया। पंजाब किंग्स की इस जीत में सैम कुरेन का अहम रोल रहा जिन्होंने मैच का आखिरी ओवर डाला। ये मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी के तीन ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 53 रन बनाने थे। आईपीएल में अबतक के इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर सैम कुरेन ने 18वां ओवर फेंका जिसमें ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमेयर ने मिलकर 19 रन बना डाले। अब समीकरण राजस्थान रॉयल्स के लिए थोड़ा आसान हो गया था और टीम को दो ओवरों में 34 रन बनाने थे।

कप्तान शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिए बुलाया और हमेशा की तरह उनका 19वां ओवर काफी खर्चीला साबित हुआ। अर्शदीप सिंह का ये टीम को 18 रन महंगा पड़ा, अब आखिरी ओवर में राजस्थान को 16 रन चाहिए थे और वह इस मुकाबले को जीतने की स्थिति में भी आ गई थी। कप्तान शिखर धवन ने सैम कुरेन से ही आखिरी ओवर करवाने का फैसला किया, जो 18वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे।

सैम कुरेन ने कप्तान के फैसले की लाज रखते हुए उस आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए। फिर अगली गेंद पर हेटमेयर दूसरा रन भागने के चक्कर में शाहरुख खान के थ्रो पर रन-आउट हो गए। अब आखिर में बची तीन गेंदों पर राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी, लेकिन ध्रुव जुरेल और जेसन होल्डर छह ही रन बना पाए और पंजाब ने मैच जीत लिया।

ऐसे रहा आखिरी ओवर का रोमांच :

19.1 ओवर- 1 रन

19.2 ओवर- दो रन

19.3 ओवर- एक रन + विकेट

19.4 ओवर- 1 रन (लेग बाई)

19.5 ओवर- एक रन

19.6 ओवर- चार रन

सैम कुरेन को मिली थी इस आईपीएल में रिकॉर्डतोड़ कीमत

अंग्रेज ऑलराउंडर सैम कुरेन को आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके साथ ही सैम कुरेन आईपीएल इतिहास में अबतक के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे। सैम कुरेन के बाद आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर होने का रिकार्ड कैमरन ग्रीन के नाम है। कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था।

ऐसा रहा पंजाब-राजस्थान का मुकाबला

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने चार विकेट खोकर 197 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 60 रनों की पारी खेली। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट हासिल किए।

जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली। वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 32 रनों का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं हासिल हुईं।

TAGGED: ,
Share this Article