Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. SCHEDULE

IND vs AFG: पहले T20 में रोहित करेंगे टीम इंडिया की ओपनिंग, दूसरा खिलाड़ी कौन होगा? गिल या जायसवाल?

IND vs AFG: पहले T20 में रोहित करेंगे टीम इंडिया की ओपनिंग, दूसरा खिलाड़ी कौन होगा? गिल या जायसवाल?
IND vs AFG 1st T20: टीम इंडिया 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने जा रही है. पहले मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं, अब देखना ये है की इनमें से कप्तान का जोड़ीदार कौन होगा?

Rohit Sharma Opening Partner: टी20 वर्ल्ड कप 2024 और इंग्लैंड टीम के भारत दौरे से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आगामी जून में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम है.

भारतीय टी20 टीम में 14 महीने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा.

अब रोहित शर्मा की वापसी से टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनके साथ कौन ओपनिंग करेगा. टीम में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल मौजूद हैं. 

1. यशस्वी जायसवाल 

यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए साल 2023 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मिले हुए मौके को अच्छी तरह से भुनाया और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.

उन्होंने भारतीय टीम के लिए 15 टी20 मैचों में 430 रन बनाए हैं, जिसमें नेपाल के खिलाफ लगाया हुआ शतक भी शामिल है. जायसवाल हमेशा से ही विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. 

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए 3 जनवरी 2023 में टी20 में डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 क्रिकेट में जरूर शतक लगाया है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 13 टी20 मैचों में 312 रन बनाए हैं. लेकिन गिल एक बार क्रीज पर सेट हो गए तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. 

दोनों में से कौनसे खिलाड़ी का रिकॉर्ड है बेहतर?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद यशस्वी जायसवाल ने 159.25 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 33.07 रहा है. दूसरी तरफ शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 26 का रहा है. ऐसे में कह सकते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में जायसवाल का रिकॉर्ड गिल से बेहतर है.