Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. SCHEDULE

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान! नहीं मिली इन दो दिग्गजों को जगह

Indian-Cricket-Team
IND vs ENG: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाना है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी जगह दी गई है.

सबसे ज्यादा निराश किया है टीम में पुजारा के नाम ना होने से. हालांकि ईशान किशन का टी20 के बाद अब टेस्ट से भी पत्ता कट गया है, वहीं रहाने भी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद में थे. इसके अलावा एकबार फिर सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है. भारत की टेस्ट टीम में केएल राहुल और अय्यर की वापसी हुई है.

शमी को नहीं किया गया टीम में शामिल

कहा गया है की मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है. बता दें कि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम को घोषित किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं दूसरे मैच की शुरुआत 2 फरवरी से विशाखापटनम में होगा. सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा जबकि चौथा मुकाबला रांची और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना है.


कट गया ईशान किशन का पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का पत्ता कट गया है. ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के बीच में ही उन्होंने ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया. ऐसे में उनकी जगह अब टीम में कोना भरत और बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है.

टीम चयन से पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जगह मिलेगी और ऐसा ही हुआ.

वहीं भारत और जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह केएल राहुल पर निर्भर करेगा. अगर राहुल टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हैं तो फिर तो भरत और जुरेल दोनों को प्लेइंग में जगह पाने के लिए इंतजार करना होगा.

पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.