Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. SCHEDULE

Ind Vs SA: टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल केएल राहुल या केएस भरत? जानिए क्या है हेड कोच राहुल द्रविड़ के दिमाग में?

Ind Vs SA: टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल केएल राहुल या केएस भरत? जानिए क्या है हेड कोच राहुल द्रविड़ के दिमाग में?

Ind Vs SA: हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा 'ईशान की गैरमौजूदगी में हमारे पास सेलेक्शन के लिए कुछ कीपर थे. हम समझते हैं कि केएल लंबे फॉर्मेट में इससे पहले ऐसा (कीपिंग) नहीं किया है, लेकिन उन्होंने वनडे फॉर्मेट में जरूर ऐसा किया है.' 


Ind Vs SA: टीम इंडिया को कल बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने उतरना है. दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने यह साफ कर दिया है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का विकेट कीपर कौन होगा.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पहले ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में दो विकेट कीपर टीम के लिए चुने गए थे, मगर सीरीज शुरू होने से पहले ईशान किशन ने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा जिस वजह से केएस भरत को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

राहुल ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में तो भारत के लिए पिछले कुछ समय में खूब विकेट कीपिंग की है, मगर रेड बॉल में उनका टेस्ट बाकी है. वहीं केएस भरत को जब-जब मौके मिले तब-तब उन्होंने अपनी विकेट कीपिंग स्किल से तो प्रभावित किया, मगर वह बल्लेबाजी में गहराई नहीं ला पाए. ऐसे में सवाल था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का विकेट कीपर कौन होगा.

राहुल द्रविड़ ने इस बहस का अंत करते हुए मीडिया से कहा 'यह एक रोमांचक चुनौती है. यह उनके (केएल राहुल) लिए कुछ अलग करने का मौका रहेगा. ईशान की गैरमौजूदगी में हमारे पास सेलेक्शन के लिए कुछ कीपर थे.

राहुल अब इसे आगे बढ़ाने (खेलने) के लिए तरह तैयार नजर आ रहे हैं. हम यह भी समझते हैं कि उन्होंने लंबे फॉर्मेट में इससे पहले ऐसा (कीपिंग) नहीं किया है, लेकिन उन्होंने वनडे में जरूर ऐसा किया है. हालांकि यह थोड़ा मुश्किल भी है.'

कोच ने आगे कहा, 'उन्होंने (केएल राहुल) ने पिछले 5-6 महीनों में काफी विकेटकीपिंग की है. इस दौरान उन्होंने स्पिन की बजाय तेज गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा कीपिंग की है. ऐसे में उनके लिए यह भूमिका (टेस्ट खेलना) निभाना आसान होगा. हमारी इस पर नजरें भी रहेंगी. उनके जैसा प्लेयर टीम में होना अच्छी बात है, जो बैटिंग के अलावा कीपिंग भी कर सके.'