Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. SCHEDULE

IndW vs AusW T20 सीरीज का निर्णायक मैच आज, जानिए किस तरह की होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IndW vs AusW T20 सीरीज का निर्णायक मैच आज, जानिए किस तरह की होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IndW vs AusW T20 : अबतक टी20 सीरीज में एक एक मैच जीत चुकी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच आज सीरीज का डिसाइडर मैच नवी मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? इस खबर में जान लीजिए!


IndW vs AusW T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 9 जनवरी को सीरीज का अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. ये मैच इस सीरीज का डिसाइडर मुकाबला है, क्योंकि पहले दो में से एक-एक मैच इस तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें जीत चुकी हैं.

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये तीनों फॉर्मेट की सीरीज थी और ये मैच ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आखिरी मुकाबला है. भारत ने टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती थी. आज टी20 सीरीज का फैसला होगा. ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मैच में कैसी हो सकती है. 

भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगी. अगर पिछले मैच में टीम की फील्डिंग सही होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था और शायद टीम इंडिया सीरीज भी जीत चुकी होती.

ऐसे में अपनी मेजबानी में खेल रही भारत की टीम पर टी20 सीरीज जीतने का दबाव होगा. बल्लेबाजों को बड़े रन बनाने होंगे. कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी खामोश है.  

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह और तितास साधु

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के इस दौरे पर पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं. ऐसे में टीम का मनोबल ऊंचा होगा, क्योंकि वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सूपड़ा साफ किया था और टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में बराबरी हासिल की थी. इस मैच में एलिसा हीली शायद ही कोई बदलाव करेंगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम विनिंग कॉम्बिनेशन से जल्दी छेड़छाड़ नहीं करती है.  

ऑस्ट्रेलिया की महिला प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ और मेगन शुट