Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. SCHEDULE

केप टाउन टेस्ट में इन 2 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान! हार से कैसे बचेगा भारत?

केप टाउन टेस्ट में इन 2 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान! हार से कैसे बचेगा भारत?
किसी भी देश की क्रिकेट टीम तो 11 खिलाड़ियों से बनती है. लेकिन, केप टाउन टेस्ट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी ही औरी टीम पर भारी पड़ते दिखाई देने वाले हैं. इन दो खिलाड़ियों की फिलहाल जिस तरह की परफॉर्म है, अगर इन्होंने न्यूलैंड्स में भी कमाल किया तो भारत का 2-0 से सुपड़ा साफ होना तय मानकर चलिए....

Ind vs SA 2nd Test: साउथ अफीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में है, जहां सवाल ये है कि टीम इंडिया कैसे बचेगी? ये सवाल इस वजह से है क्योंकि भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेलने को साउथ अफ्रीका के 11 नहीं, केप टाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर सिर्फ उसके 2 खिलाड़ी ही काफी हैं. 

ये वो दो खिलाड़ी है, जिनका रिकॉर्ड यहां बेहतर है और यही वजह है कि इनसे टीम इंडिया को बचने की जरूरत है. केप टाउन टेस्ट में भारत के लिए खतरा बन सकने वाले ये दो खिलाड़ी हैं- कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन.

भारत के खिलाफ केप टाउन में रबाडा और यानसन के टेस्ट प्रदर्शन का इतिहास अच्छा रहा है. इतना ही नहीं मौजूदा सीरीज के खेले पहले टेस्ट में भी इन दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम पर दबदबा देखने को मिला है. और, अब जब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट न्यूलैंड्स में है, तो ये चाहेंगे कि भारत के खिलाफ किए अपने पिछले प्रदर्शन को इस बार भी बरकरार रखें.

रबाडा और यानसन क्यों है टीम इंडिया को खतरा?

भारत के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में रबाडा ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट लिए थे. जबकि मार्को यानसन को 4 विकेट लेने में सफलता हाथ लगी थी. इतना ही नहीं यानसन ने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया था. जहां तक न्यूलैंड्स में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सवाल है, तो वो भी भारत के खिलाफ कुछ कम दमदार नहीं है.

केप टाउन में भारत को हमेशा से रगड़ते आए हैं रबाडा!

कैगिसो रबाडा ने केप टाउन में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट इससे पहले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.75 की औसत से 12 विकेट झटके हैं. रबाडा ने पहला टेस्ट भारत के खिलाफ यहां साल 2018 में खेला था, जिसमें 5 विकेट लिए थे.

वहीं दूसरा टेस्ट 2022 में खेला, जिसमें 7 विकेट चटकाए. इस बार जब रबाडा न्यूलैंड्स में उतरेंगे तो ये तीसरा मौका होगा जब वो यहां टीम इंडिया के सामने होंगे. और, जिस तरह से उन्होंने मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में गेंदबाजी की है, उसे देखने के बाद लगता नहीं कि केप टाउन में उनकी धार और रफ्तार में थोड़ी भी कमी आने वाली है.

केप टाउन में यानसन भी कम नहीं रहेंगे रबाडा से

रबाडा के अलावा दूसरे हैं मार्को यानसन, जो कि न्यूलैंड्स में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां भारत के खिलाफ पिछले टेस्ट में किया उनका धमाकेदार प्रदर्शन. साल 2022 में खेले केप टाउन टेस्ट में अगर भारत के खिलाफ रबाडा ने 7 विकेट लिए थे, तो यानसन भी उनसे पीछे नहीं रहे थे. उन्होंने भी उस टेस्ट में 7 विकेट सिर्फ 13 की औसत से चटकाए थे. साफ है कि भारत पर खतरे का बोझ डबल है और इससे पार पाना उसके लिए उतना ही मुश्किल.

बेहद हालात विपरीत, जीतेगा इंडिया तभी जब परफॉर्मेन्स होगा हिट

एक और बात ये भी है कि पिछली बार जब रबाडा और यानसन ने न्यूलैंड्स में भारत पर कहर बरपाया था तो साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ही थे. और, इस बार भी रेग्यूलर कप्तान टेंबा बावुमा के बाहर होने चलते कप्तानी की बागडोर जो होगी वो डीन एल्गर के हाथों में ही रहेगी. मतलब सारे हालात विपरीत है. अब ऐसे में टीम इंडिया तभी जीत सकती है जब वो अपने खिलाफ बह रही हवा के इस रुख को मोड़ देगी.