वायरल

खाली हाथ रह गई Sara Ali Khan और Sara Tendulkar, अब इस पंजाबी कुड़ी को डेट कर रह Shubhman Gill

Team India आज रायपुर में है और यहाँ टीम को मेजबान न्यूजीलैंड के साथ अपना सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेलना है. इस मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 से स्टार स्पोर्ट्स के सभी मुख्य चैनल्स पर किया जाएगा.

इस मैच में जिस खिलाड़ी पर सबकी नजर होगी वो विराट कोहली या सूर्य कुमार यादव नहीं है बल्कि टीम इंडिया के नए पोस्टर बॉय Shubhman Gill हैं.

पहले मैच में बनाए गए अपने पहले दोहरे शतक के बाद अब सबकी आँखों का तारा बन चुका है ये खिलाड़ी. लेकिन क्रिकेट के मैदान से बाहर भी इस खिलाड़ी के उतने ही चर्चे हैं जीतने मैदान के अंदर हैं. क्यों और कैसे चर्चा में रहते हैं गिल आइए जानते हैं…

सारा तेंदुलकर के साथ हो चुके हैं कई बार स्पॉट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर की प्यारी सी बिटिया सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल के क्या रिश्ते हैं, इस बारे में आपको इंटरनेट पर बहुत सारी अफवाह और कहानियाँ मिल जाएंगी.

पिछले साल अमेरिका के एक होटल में खान खाते दोनों की एक तस्वीर सभी प्रमुख वेबसाइट पर प्रकाशित हुई थी. कहा गया की दोनों प्यार में हैं और ये तय है की सचिन की बिटिया की शादी गिल से ही होगी. हालांकि ना इन दोनों ने और ना ही सचिन के तेंडुलकर के परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि या इन्कार किया गया.

सारा अली खान के साथ भी जुड़ा नाम

सारा तेंदुलकर के बाद बॉलीवुड की मशूर हीरोइन और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ भी गिल का नाम अखबारों से लेकर वेबसाइटस् की सुर्खियां बना.

हालांकि पिछली बार की तरह ही इसबार भी गिल ने या सारा ने कभी इस रिश्ते के बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई बात नहीं की. इन दोनों की एक फोटो भी वायरल हो गई जिसमें ये दोनों एक टेबल पर बैठे खाना खा रहे हैं. इसके बाद ये खबरें आने लगी की शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर को धोखा दिया है और अब उनके बीच ब्रेकअप हो गया है.

सारा अली खान और शुभमन गिल की वायरल फोटो

दोनों को छोड़कर ये कहाँ निकल गए गिल

अब है सबसे मिर्च मसाले वाली खबर, असल में दोनों सारा यानी सारा अली और सारा तेंदुलकर के बाद गिल साहब तो और भी आगे निकल गए. इंटरनेट पर ये चर्चा है की दोनों बड़े बाप के बेटियों को छोड़कर गिल अब सोनम बाजवा को डेट कर रहे हैं.

जी हाँ, आप सही सुन रहे हैं इन दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है और इसमे दोनों को हैन्डशेक करते दिखाया गया है. किसी यूजर ने दरअसल ये फोटो अपलोड कर दी थी और ये वायरल होते हुए खुद सोनम तक पहुँच गई.

इसके बाद सोनम ने खुद इस फोटो को फिर से शेयर करते हुए लिखा ‘सारा का सारा झूठ है’. अब इन दोनों के बीच क्या पक रहा है ये तो ये दोनों ही बता सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ये फोटो जमकर शेयर की जा रही है. आप भी देखें….