लाइव मैच

India vs Australia 4th Test LIVE: भारत की ठोस शुरुआत, गिल ने पूरी की फिफ्टी, जानिए ताजा स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बनाए 480 रन के जवाब में भारत ने लंच तक 129 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और क्रीज पर हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है और ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 480 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन लंच तक एक विकेट पर 129 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं।

कल खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए थे, और 444 रन से पीछे थे ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से। डर ये भी था की कहीं टीम को फॉलोऑन ना खेलना पड़ जाए।

सारी चिंताओं को दरकिनार करते हुए टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़ दिए। उसके बाद कप्तान रोहित भारत के लिए पहले विकेट के रूप में आउट हुए और उन्होंने 35 रन की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली।

इससे पहले टेस्ट का पहला और दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया और खासतौर पर उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन दोनों ने मिलकर खूब रन बनाए।

उन्होंने 5वें विकेट के लिए 208 रन की पार्टनरशिप की और भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। ख्वाजा और ग्रीन की पारी की बदौलत टीम 480 रन के विशाल स्कोर तक पहुँचने में सफल रही।

टीम इंडिया को शुभमन गिल और कप्तान रोहित ने ठोस शुरुआत दी है

भारत को किसी भी हाल में मंजूर नहीं हार

समाचार लिखे जाने तक पुजारा 22 और गिल 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और लंच चल रहा है इसलिए फिलहाल खेल रुका हुआ है। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए ये टेस्ट जितना जरूरी है।

इस टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया को फाइनल में सीधा प्रवेश मिल जाएगा। हार या ड्रा की स्थिति अगर अति आती है तो भारतीय टीम को अभी हाल में खेली जा रही श्रीलंका न्यूजीलैंड सीरीज के परिणाम पर नजर रखनी होगी।

अगर इस सीरीज को श्रीलंका जीत लेता है और भारत इस आखरी टेस्ट को हार जाता है तो फाइनल संभवत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में 7 जून से शुरू होगा।