सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल आज 2023 का 25वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। सनराइजर्स और मुंबई दोनों ने अबतक खेले अपने 4-4 मैचों में से 2-2 जीते हैं। अंक तालिका में दोनों टीमें काफी नीचे हैं, 4 अंक के साथ हैदराबाद की टीम 9वें और मुंबई 8वें स्थान पर है। खास बात ये भी है कि दोनों टीमों ने अपने पिछले 2 मैचों में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमों की नजर आज जीत की हैट्रिक पर है।
बड़ा सवाल, क्या फिर मिलेगा अर्जुन को मौका
केकेआर के खिलाफ मुंबई ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और मार्को जेंसेन के जुड़वां भाई डुआन जेंसेन को टीम में मौका दिया था। आज भी अगर डुआन को मौका दिया जाता है तो यह आईपीएल में पहला मौका होगा जब दो जुड़वां भाई आमने सामने विरोधी टीमों से खेलते नजर आएंगे। साथ ही ये भी देखना होगा कि मुंबई अर्जुन को दोबारा मौका देती है या नहीं, सूत्रों के हिसाब से देखा जाए तो अर्जुन को आज मौका नहीं मिलेगा।
हेड टू हेड रिकार्ड
कुल मैच – 19
हैदराबाद – 9 जीते
मुंबई – 10 जीते
दोनों टीमों के पिछले पांच मैच
पिछले पांच मैचों में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स ने दो जबकि मुंबई ने तीन मुकाबले जीते हैं।
जानिए पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच ने टूर्नामेंट में अब तक हुए दो मैचों में बल्लेबाजों को जोरदार समर्थन दिया है। आज भी बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा ऐसा अनुमान है। आज एक बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकत है। पिछले पांच टी-20 मैचों में इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन रहा है।
हैदराबाद का मौसम
हैदराबाद में 18 अप्रैल को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के दौरान बारिश के खलल डालने की कोई संभावना नहीं है। हवा की गति लगभग 10 किमी/घंटा होगी। तापमान 24 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
कुछ रोचक जानकारी
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का हैदराबाद में औसत 38 से अधिक है लेकिन वाशिंगटन सुंदर के खिलाफ उनकी संख्या में कमी आ जाती है, जान लीजिए की ऑफ स्पिनर ने उन्हें 26 गेंदों में तीन बार आउट किया है और मात्र 25 रन दिए हैं। इंग्लैंड के युवा हैरी ब्रूक का 2021 से टी20 क्रिकेट में तेज गति के मुकाबले 148.30 के स्ट्राइक रेट से 36.45 का औसत है। लेकिन लेग स्पिन के खिलाफ यह आंकड़ा घटकर 18.53 और 119.83 रह जाता है।
टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन
मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, डुआन जानसन/जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ