मुंबई हार गई लेकिन Suryakumar Yadav ने ऐसे जीत लिया सबका दिल, तेंदुलकर-गेल के स्पेशल क्लब में करवा ली एंट्री

कल रात गुजरात के हाथों मुंबई की बड़ी हार पर सूर्या को काफी इमोशनल देखा गया। सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 600 से अधिक रन किसी एक सीजन में बनाए हैं।

Mayanti Langer
मुंबई हार गई लेकिन Suryakumar Yadav ने ऐसे जीत लिया सबका दिल, तेंदुलकर-गेल के स्पेशल क्लब में करवा ली एंट्री
मुंबई हार गई लेकिन Suryakumar Yadav ने ऐसे जीत लिया सबका दिल, तेंदुलकर-गेल के स्पेशल क्लब में करवा ली एंट्री

कल यानी शुक्रवार रात भले ही मुंबई इंडियंस को क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटंस के हाथों एक बड़ी हार लेकर इस टूर्नामेंट से विदा होना पड़ा हो, पर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी तूफानी पारी के दम पर सबका दिल जीत लिया। सूर्या ने 234 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 38 गेंदों पर 7 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की एक शानदार पारी खेली।

अपनी इस पारी के साथ सूर्या ने आईपीएल 2023 में 600 रनों का आंकड़ा भी पार किया। बता दें की सूर्या इस सीजन फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 6ठें पायदान पर हैं। मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में सूर्या को बहुत ही उदास बैठे देखा गया। एक टीम सूत्र ने दावा किया की सूर्या की आँखों से आँसू निकल रहे थे। उसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे ढाढ़स बँधाया।

सचिन तेंदुलकर के इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव

बता दें की सूर्या के बल्ले से इस सीजन 43.21 की औसत और 181.14 के ताबड़तोड़ और लाजवाब स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 605 रन निकले हैं। इस रिकार्ड के साथ सूर्या अब मुंबई इंडियंस के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। मुंबई के लिए अभी तक आईपीएल इतिहास में एक सीजन में दो ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार किया है। सूर्या से पहले ये कारनामा केवल सचिन तेंदुलकर ने ही साल 2010 में किया था।

सूर्या ने रच दिया इतिहास

सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इतिहास में अबतक एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 600 से अधिक रन बनाए हो। कुछ रन के लिए इतना स्ट्राइक रेट होना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन 600 रन बनाने तक ऐसे स्ट्राइक रेट को मैन्टेन करना मुश्किल काम होता है।

अबतक खेले गए पिछले 15 सीजन में कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया था। वहीं अगर इस सूची में विदेशी खिलाड़ियों को भी जोड़ लें तो सूर्या आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है वेस्ट इंडीज के खूंखार बल्लेबाज क्रिस गेल का जिन्होंने 2011 के आईपीएल सीजन में ऐसा कारनामा कर दिखाया था।

आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल – 183.13 (2011)
सूर्यकुमार यादव 181.13 (2023)
ऋषभ पंत – 173.6 (2018)
एबी डिविलियर्स – 168.79 (2016)
यशस्वी जायसवाल – 163.61 (2023)
क्रिस गेल – 160.74 (2012)

Share this Article