ट्रेंडिंग

Team India ने श्रीलंका को वनडे में आजतक के सबड़े बड़े अंतर से हराया, रंग में आए Virat Kohli, मैदान पर वापसी को तैयार ये योद्धा

पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli के शानदार 166 रन और फिर गेंदबाजों द्वारा बरपाये गए कहर से Team India ने वनडे सीरीज जीत ली है और वो भी 3-0 से. पहले खेलने उतरी टीम इंडिया किसी भी तरह लंकाई गेंदबाजों को बख्शने के मूड में नहीं थी.

विराट कोहली ने पिच पर आते ही कमाल करना शुरू किया और अंत तक नाबाद रहे. अपनी पारी के दौरान कोहली ने 13 चौके और 8 गगनभेदी छक्के लगाए. कोहली का ये 46वां शतक था और अब वो क्रिकेट के भगवान सचिन के 49 शतक से बस कुछ ही दूर हैं.

इसके अलावा कोहली वनडे इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी 97 गेंद पर 116 रन बनाए.

भारत ने अपनी पारी में 390 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया और दूसरी पारी शुरू होने से पहले ही ये अहसास हो गया था की श्रीलंका शायद ही इस मैच को जीत पाए.

लेकीन श्रीलंका की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी ऐसा किसी को अंदाजा नहीं था. खैर, पूरी लंकाई टीम केवल 73 रनों पर सिमट गई और भारत ने एकदिवसीय इतिहास की अबतक की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली. भारत के तरफ से मोहम्मद सिराज ने आग उगलती गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए.

एक के बाद एक रिकार्ड अपने नाम करते जा रहे कोहली

जैसे की हमने बताया कोहली के बल्ले से कल आग निकल रही थी और इसी के साथ विराट का ये अपने देश के मैदानों पर ये 21वां वनडे शतक था. अपने घरेलू मैदानो पर अब सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड कोहली अपने नाम कर चुके हैं.

इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन के नाम 20 एकदिवसीय शतक थे. इसी पारी में विराट कोहली अपने वनडे करियर के अबतक 12754 रन पूरे कर चुके हैं और अब वो सबसे अधिक रन बनाने वालों में टॉप 5 में अपनी इंट्री करवा चुके हैं.

उन्होंने अपनी इस पारी के बाद श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जयवर्धने के नाम वने क्रिकेट के 12650 रन दर्ज हैं. कोहली ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में 46, टेस्ट में 27 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाए हैं और टोटल शतक की गिनती अब 74 तक जा पहुंची है.

रोहित की कप्तानी में पहली बार टीम ने क्लीन स्वीप किया है

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स

  1. सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
  2. कुमार संगकारा- 14234 रन
  3. रिकी पोंटिंग- 13704 रन
  4. सनथ जयसूर्या- 13430 रन
  5. विराट कोहली- 12754 रन

जल्द मैदान पर दिखेंगे जडेजा

भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के लिए चुनी गई पहले दो टेस्ट की टीम में शामिल किया गया है. लेकीन साथ ही बोर्ड ने इस बात को स्पेशल तौर पर लिखा है की उनका चयन उनके स्वास्थ्य मापदंडों पर आधारित है. यानी अगर वो स्वस्थ होंगे तभी टीम में शामिल होंगे.

उसके बाद जडेजा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी जर्सी का नंबर लिखी हुई एक फोटो अपलोड की है और लिखा ‘विल बी बैक सून’