शेड्यूल

Team India: न्यजीलैंड के खिलाफ टी20 में पृथ्वी शॉ की वापसी पर ये बड़े नाम नदारद

बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट को कंट्रोल कर रहे बोर्ड ने भारतीय जमीन पर खेली जाने वाली आगामी दो सीरीज के लिए Team India के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है.

टीम पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम के नामों की घोषणा की गई है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट खेले जाने हैं, उनमे से पहले दो टेस्ट के लिए अलग से खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है. टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, पृथ्वी ने दो दिन पहले ही घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है, और इसका उन्हे तुरंत इनम मिला है.

भारतीय टीम 27 जनवरी और 29 को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 मैच खेलगी और सीरीज का आखरी मैच 1 फरवरी को होगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 13 फरवरी को और अंतिम यानी चौथा टेस्ट 13 मार्च को खेला जाएगा. टी20 मैचों की कमान हार्दिक पाण्ड्या संभालेंगे, और रोहित शर्मा टीम में नहीं होंगे.

ऐसा लगता है बीसीसीआई ने मन बना लिया है हार्दिक को टीम का परमानेंट कप्तान बनाने का. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए रोहित के साथ साथ विराट को भी जगह नहीं दी गई है.

कुछ दिन पहले ही इस बात की चर्चा थी की बोर्ड रोहित और विराट को ये साफ कर चुका है की उनका छोटे फॉर्मेट का खेल अब खत्म समझा जाए. इसके साथ ही अहम खबर ये भी है की टी20 टीम की उपकप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे के लिए टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम– हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.