IND-NZ के पहले मैच में मुश्किल में पड़ी Team India, बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज, न्यूजीलैंड का भी स्टार गेंदबाज बाहर

IND-NZ के बीच आज सीरीज का पहला मैच खेला जाना है लेकिन इस मैच से पहले Team India को एक बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस पूरी सीरीज के लिए ही टीम से बाहर हो गए हैं.
उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपने एक बयान में बताया की श्रेयस को पीठ में चोट के कारण इस पूरी सीरीज के लिए टीम से अलग किया जा रहा है और उन्हे आराम के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भेजा गया है.
पिछला साल श्रेयस के क्रिकेट करियर के हिसाब से बहुत ही खास रहा था और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक भी साल 2022 में लगा दिया था.
इस साल उन्होंने कूल 17 मैच खेले और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 724 रन बनाए. पर इस नए साल 2023 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही है. अय्यर ने इस साल केवल तीन मैच खेले हैं.उधर विरोधी टीम न्यूजीलैंड को भी एक बड़ा झटका लगा है.
टीम के स्टार स्पिनर ईश सोढ़ी इस मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. आप जानते हैं की सीरीज का आगाज आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम से दोपहर 1.3 पर होने जा रहा है. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स के अलावा हॉटस्टार पर भी लाइव देख सकेंगे.

अब ये होगी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.