भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 कल रांची में, वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंची Team India

Team India को वनडे सीरीज 3-0 के साथ हाथ लग चुकी है और अब नंबर है न्यूजीलैंड को टी20 मैचों में पटखनी देने का. टी20 सीरीज की शुरुआत कल यानी 27 जनवरी से रांची के मैदान पर होने जा रही है.
आपको बता दें की वनडे टीम में खेले 5 खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं होंगे. वो नाम हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, सारदुल ठाकुर, सिराज और मोहम्मद शमी. टी20 टीम की कमान अब परमानेंट तौर पर हार्दिक पांड्या के हाथों में दे दी गई है. पिछली दो सीरीज में लगभग खबरों से बाहर ही रहे अर्शदीप को इस सीरीज में अपने आपको साबित करने उतरना है.
अर्शदीप न्यजीलैंड के खिलाफ टीम में नहीं थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला था. पिछले तीन चार टी20 मैचों में भी अर्शदीप अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं.
एक तरह से देखा जाए तो अर्शदीप अपना टी20 करियर बचाने उतरेंगे और आने वाले विश्व कप टीम में अपने स्थान को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ये है टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

तीन में से दो फार्मेट में टॉप पर टीम इंडिया
कल का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत खुशियां लेकर आया. एक तरफ जहाँ सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट के लिए प्लेयर ऑफ दी ईयर चुना गया. ये अवॉर्ड पहली बार किसी भारतीय को मिला है.
दूसरी तरफ टीम इंडिया टी20 और वनडे की नई जारी की गई रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गई है. वनडे में टीम इंडिया पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के वनडे में 3400 और टीम इंडिया के 5010 अंक हैं, यानी दोनों टीमों के बीच बहुत अंतर है.
वहीं टी20 में भारत पहले इंग्लैंड दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. टेस्ट में भी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले स्थान के लिए जबरदस्त टक्कर है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पहले स्थान पर है.
आपको ये भी बता दें की टी20 की 24 जनवरी को अपडेट की गई रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँच गए हैं.