लड़कियों ने जीता वर्ल्ड कप तो Team India ने किवीज को दिखाई औकात, लेकिन पिच पर बड़ा सवाल

दूसरे टी20 मैच में वापसी करते हुए Team India ने मेजबान न्यूजीलैंड को हरा दिया है, इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर ला दी है. पहले खेलते हुए मुश्किल विकेट पर न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज ने टी20 के हिसाब से बैटिंग नहीं की.
पूरे ओवर खेलने के बाद भी टीम सिर्फ 99 रन ही जुटा सकी. भारत की और से अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच की पिटाई से सबक लेते हुए आज वापसी की और दो विकेट प्राप्त किए. इस जीत से आखरी मैच अब और ज्यादा रोमांचक हो गया है.
मैच में हालांकि धीमी पिच से कप्तान हार्दिक बेहद नाराज दिखे और उन्होंने मैच के बाद कहा की ये कोई ऐसी विकेट नहीं थी जिसपर टी20 मैच खेला जाए.

दूसरी तरफ भारतीय लड़कियों ने अंडर19 का वर्ल्ड कप कल जीतकर देश के नाम कर दिया है. जैसा की हम बता चुके हैं इस उम्र की लड़कियों के लिए पहली बार आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था.
ये मैच भी कम स्कोर वाला रहा और इंग्लैंड केवल 68 रन बना सकी जिसे भारतीय अंडर19 की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.