लाइव मैच

पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मौजूदा भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में जहाँ पहली पारी में भारतीय टीम केवल 109 रन पर आल आउट हो गई थी तो जवाब में खेलने उतरी कंगारू टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे.

आज जब खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत की और 4 विकेट के ही नुकसान पर टीम को 186 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन 186 के स्कोर पर टीम का पाँचवा विकेट गिरा और उसके बाद तो जैसे झड़ी लग गई हो.

पूरी कंगारू टीम 197 रन पर आल आउट हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 60 रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए, खवाजा के अलावा लबुशेन ने 31 स्टीव स्मिथ ने 26 और कमरून ग्रीन ने 21 रन बनाए.

कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने दहाई के स्कोर को बड़े स्कोर में बदल नहीं पाया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जडेजा के अलावा उमेश यादव और आश्विन ने 3-3 विकेट लिए.

पहली पारी में टीम इंडिया ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

जैसा की हम आपको बता चुके हैं की भारतीय टीम पहली पारी में केवल 109 रन पर सिमट गई. भारत के लिए पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 22 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 21 रन की छोटी सी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेलते हुए मैथ्यू कुहनमेन ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि नाथन लीओन ने तीन विकेट झटके.

भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है

टूटी हुई पिच पर आसान नहीं होगी दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया को 197 रन पर रोकने के बावजूद भारत पहली पारी में 88 रन से पीछे है. पूरी तरह स्पिनर्स का साथ दे रही इस पिच पर भारत के लिए दूसरी पारी बिल्कुल भी आसान नहीं है.

टीम इंडिया के सभी स्टार बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए कम से कम ऑस्ट्रेलिया को 200 के आसपास का लक्ष्य देना होगा. उसके बाद चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टारगेट को पूरा करना आसान नहीं होगा.

अगर भारत अब भी इस टेस्ट को जीत लेता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगा और वहाँ भी टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ ही होगा.

ये है इस टेस्ट का स्कोरकार्ड

भारत पहली पारी 109 ऑल आउट
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 197 आल आउट
भारत दूसरी पारी 10/0 समाचार लिखे जाने तक…