Team india के साथ हुआ खेल, सिर्फ घंटे के लिए बनी ICC Test Rankings में नंबर 1

ये कल यानी मंगलवार का दिन था और ICC Test Rankings जारी की गई टाइम था भारतीय समयनुसार 1 बजकर 30 मिनट. इसमे खुशी की बात ये थी की Team india को नंबर वन की पोजीशन पर दिखाया गया था.
देखते ही देखते भारत में सोशल मीडिया पर टीम की शान में कसीदे पढे जाने लगे. लेकिन ये खुशी का माहौल ज्यादा देर तक नहीं रहा. असल में ये आईसीसी की गलती की वजह से हुआ था. अब ये क्यों और कैसे हुआ आइए आपको पूरी खबर बताते हैं..
ढाई घंटे बाद हुआ गलती में सुधार
मंगलवार को अचानक भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की पहले नंबर की टीम बन गई. लेकिन केवल ढाई घंटे के लिए! जी हाँ उसके बाद भारत को इस पोजीशन से हटाकर ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन घोषित कर दिया गया.
आईसीसी ने अपनी गलती सुधारते हुए एकबार फिर रैंकिंग अपडेट की और भारत पहुँच गया दूसरे नंबर पर. आईसीसी की गलती से पहले टीम इंडिया को पहले नंबर पर दिखा दिया गया लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जिसके 126 पॉइंट्स हैं और ये भारत से 11 पॉइंट्स ज्यादा हैं जिसके केवल 115 पॉइंट्स हैं, को पहले नंबर की टीम दिखा दिया गया. फैंस अभी खुशियां मना ही रहे थे की आईसीसी ने इसपर पानी फेर दिया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया में होगी गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज
अगले महीने से भारतीय जमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलेगी जाएगी. इस सीरीज में जैसा की आप जानते हैं हमेशा से 4 टेस्ट मैच खेले जाते हैं.
ये सीरीज एक बार ऑस्ट्रेलिया और अगली बार भारतीय मैदानों पर खेली जाती है. भारतीय टीम यदि ये सीरीज जीत लेती है तो उसके पास 1 नंबर पर आने का मौका होगा.
लेकिन इसके लिए भारत को ये सीरीज कम से कम 2-0 के अंतर से अपने नाम करनी होगी और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत और फार्म में चल रही टीम के खिलाफ ये आसान काम नहीं है.
फिर भी अगर ऐसा कुछ हो जाता है की भारतीय टीम अगर इस सीरीज के चारों मैच अपने नाम कर लेती है और ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप कर देती है तो वो 124 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया 117 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर चली जाएगी. चार टेस्ट की इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा.