Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

जॉनसन के बाद पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने भी साधा डेविड वार्नर पर निशाना, क्या सच में घमंडी हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, जानिए क्या है पूरा माजरा

जॉनसन के बाद पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने भी साधा डेविड वार्नर पर निशाना, क्या सच में घमंडी हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, जानिए क्या है पूरा माजरा 
मिशेल जॉनसन के बाद एक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने वार्नर को लेकर मीडिया में कई तरह के दावे किए हैं. पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि वॉर्नर का बर्ताव मैदान पर आक्रामक तो था ही, लेकिन मैदान के बाहर भी उनका विवादों से गहरा रिश्ता रहा है. 

हाल में डेविड वार्नर ने वनडे और टेस्ट से सन्यास की घोषणा की है, पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट उनका अंतिम मैच था. इससे पहले जब उन्हे पाकिस्तान के खिलाफ टीम में चुना गया तो पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने सवाल उठाए थे.

वो मामला अभी चल ही रहा था की अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि डेविड वॉर्नर की असाधारण प्रतिभा के कारण ही यह सुनिश्चित हो पाया कि मैदान के बाहर कुछ मुद्दों के बावजूद इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अनुबंध खत्म नहीं हो.

पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के बाद 37 वर्षीय वॉर्नर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. अपने करियर के दौरान वह विवादों से भी जुड़े रहे जिनमें 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में गेंद से छेड़छाड़ करना भी शामिल है.

क्लार्क ने ईएसपीएन के 'अराउंड द विकेट' शो में कहा, 'डेवी (वॉर्नर) शुरू से ही मजबूत इरादों वाला व्यक्ति था. उस जैसा दृढ़ और आक्रामक रवैया रखने वाला खिलाड़ी मुझे टीम में पसंद था.

लेकिन मैदान के बाहर भी उसका रवैया ऐसा ही था जिसके कारण वह परेशानियों में भी पड़ा.' वॉर्नर को 2013 में जब बर्मिंघम के एक बार में जो रूट के साथ झगड़े के कारण निलंबित किया गया था तब क्लार्क ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे. इस कारण वॉर्नर उस साल  एशेज के पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.

क्लार्क ने कहा, 'लेकिन मेरा मानना है कि उसे सीनियर खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का काफी सपोर्ट मिला जिससे उसे अपना अनुबंध बरकरार रखने में मदद मिली.

उसे टीम में बनाए रखने के लिए हमें थोड़ा लड़ना भी पड़ा क्योंकि वह टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी था.' वॉर्नर ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है, जो वॉर्नर का होम ग्राउंड भी है. डेविड वॉर्नर ने सीरीज का आगाज शतक के साथ किया था और उम्मीद की जा रही है कि वह इसका अंत भी ऐसे ही धमाकेदार अंदाज में करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से पहले ही अजेय बढ़त बना चुका है.