Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

AUS vs PAK 2nd test: फिर फैल हुआ पाकिस्तान का तथाकथित 'किंग' बाबर, लेकिन आमेर जमाल ने किया ऐसा कारनामा, जो आज तक कोई पाकिस्तानी नहीं कर सका

AUS vs PAK 2nd test: फिर फैल हुआ पाकिस्तान का तथाकथित 'किंग' बाबर, लेकिन आमेर जमाल ने किया ऐसा कारनामा, जो आज तक कोई पाकिस्तानी नहीं कर सका
AUS vs PAK 2nd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ओर जहां बड़े बड़े पाकिस्तानी सुरमाओं की हवा टाइट हुई पड़ी है पूरी सीरीज में तो वहीं 9वें नंबर पर उतरे आमेर जमाल ने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 82 रनों की पारी खेली.

AUS vs PAK 2nd test: सिडनी, एक ओर जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में अपनी कहर बरपाती गेंदों से आग उगल रहे थे और बड़े बड़े नामी पाकिस्तानी बल्लेबाज रहम मांग रहे थे तो वहीं पाकिस्तान के लिए 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे आमेर जमाल ने 11वें नंबर के बल्लेबाज मीर हमजा ने गजब की गेंदबाजी करते हुए एक अद्भुत रिकॉर्ड बना डाला.

यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के लिए टेस्ट इतिहास में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. यही नहीं, यह पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

पाकिस्तान कर रहा था संघर्ष, कप्तान का उल्टा पड़ा था दांव

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लगातार तीसरी बार पारी के पांच विकेट लेकर पाकिस्तान के शीर्षक्रम को झकझोर दिया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के दम पर मेहमान टीम ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 313 रन बनाए.

लंच के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन था और लग रहा था कि टीम सस्ते में सिमट जाएगी. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था.

मोहम्मद रिजवान ने किया कमाल, फिर जमाल ने दिखाया हाथ

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के 88 रन, आगा सलमान और आमेर जमाल के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के छह रन बनाए थे.

अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को स्पिनर साजिद खान ने काफी परेशान किया. वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर बाल बाल बचे. इस टेस्ट में पूरा फोकस भले ही वॉर्नर पर होइ लेकिन तेज गेंदबाजों ने पहले दिन सुर्खियां बंटोरी.

डेब्यू स्टार सैम अयूब नहीं खोल सके खाता

मिचेल स्टार्क ओर जोश हेजलवुड ने पहले दोनों ओवर में विकेट लिए. इसके बाद कमिंस ने मोर्चा संभाला जो मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दस विकेट ले चुके हैं. उन्होंने बाबर आजम समेत दो कीमती विकेट चटकाए.

स्टार्क ने शफीक को दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया. वहीं अगले ओवर में हेजलवुड ने पहला टेस्ट खेल रहे सैम अयूब को एलेक्स कारी के हाथों कैच आउट कराया. दो विकेट चार रन पर गिरने के बाद बाबर और शान मसूद ने मोर्चा संभाला.

कमिंस का एक और फाइव विकेट हॉल

कमिंस ने बाबर (26) को आउट करके पाकिस्तान को हरारा झटका दिया. मैदानी अंपायर ने पहले बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन टीवी अंपायर ने उसे बदल दिया. सउद शकील को कमिंस ने दूसरा शिकार बनाया.

कप्तान मसूद और रिजवान ने 49 रन की साझेदारी की जिसे तोड़ते हुए मिचेल मार्श ने मसूद को पवेलियन भेजा. रिजवान ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन शतक बनाने से चूक गए और कमिंस की गेंद पर हेजलवुड को कैच दे बैठे.

साजिद को मिडविकेट पर नाथन लियोन के हाथों लपकवाकर कमिंस ने अपना चौथा विकेट लिया. वहीं हसन अली (0) उनका पांचवां शिकार बने जिन्हें डीप में स्टार्क ने लपका.