Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीकी दौरे से अचानक स्वदेश लौटे Virat Kohli, ये है असल वजह

टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीकी दौरे से अचानक स्वदेश लौटे Virat Kohli, ये है असल वजह
IND vs SA Test Series, Virat Kohli Returns To India: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से मिली सफलता के बाद अब सबकी निगाह भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज पर लगी है. इस बीच अचानक से भारत के बल्लेबाजी किंग विराट कोहली भारत वापस लौट आए हैं. 

Virat Kohli, IND vs SA Test Series 2023: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कुछ अन्य टीम के साथ जुड़ गए थे.

लेकिन अब खबर है की अचानक से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली स्वदेश लौट गए हैं. हमें मिल रही ताजा खबरों के मुताबिक विराट निजी कारणों से इमरजेंसी में भारत लौटे हैं.

जैसा की हमने बताया विराट कोहली कुछ ही दिन पहले दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर भारतीय टीम से जुड़े थे, उन्हें टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लेना था लेकिन बताया जा रहा है कि कोहली तीन दिन पहले ही टीम प्रबंधन और बीसीसीआई से इजाजत लेकर अचानक स्वदेश लौट आए हैं. 

कोहली के अचानक भारत लौटने का कारण निजी इमरजेंसी बताई जा रही है, हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर पूरा मामला क्या है. वहीं ये भी बताया गया है कि विराट कोहली आज (शुक्रवार) को वापस दक्षिण अफ्रीका लौट आएंगे और पहले टेस्ट की तैयारियों में जुटेंगे.


रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए

वहीं एक और खबर आ रही है की टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

रुतुराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान अंगुली में चोट लगी थी जो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है. रुतुराज अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे.