Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

Big Bash League के दौरान भारतीय लड़के ने विरोधी टीम को सपोर्ट कर रही लड़की को इस अंदाज में किया प्रपोज, वायरल हो रहा प्यारा सा वीडियो

Big Bash League के दौरान भारतीय लड़के ने विरोधी टीम को सपोर्ट कर रही लड़की को इस अंदाज में किया प्रपोज, वायरल हो रहा प्यारा सा वीडियो
Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग के दौरान एक भारतीय लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को अनूठे स्टाइल में प्रपोज किया. आपको बता दें की लड़का मेलबर्न स्टार्स का फैन था जबकि लड़की मेलबर्न रेनेगेड्स को सपोर्ट कर रही थी.

Big Bash League: मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की फेंस टी20 सीरीज बिग बैश लीग (BBL) डर्बी के दौरान मेलबर्न स्टार्स के एक प्रशंसक ने मेलबर्न रेनेगेड्स की सपोर्टर अपनी गर्लफ्रेंड कर प्रपोज किया. यह घटना तब हुई जब स्टार्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रही थी.

यह कपल दो अलग-अलग टीमों को सपोर्ट कर रहा था. इसी वजह से एंकर दोनों से बात करने पहुंचा. एंकर ने पूछा कि आप दोनों अलग-अलग टीम को सपोर्ट करते हैं क्या इससे विवाद भी होता है? लड़के ने से जवाब देते देते-देते अचानक अपने घुटनों पर बैठ गया और अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी निकालकर प्रपोज किया. मैच के बाद मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी कपल से मिले.


हजारों क्रिकेट फैंस के सामने इंगेजमेंट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में शामिल है. यहां करीब एक लाख दर्शक बैठ सकते हैं. इनके बीच प्रपोज करने पर लड़की ने हां कहा और लड़के ने अंगूठी पहनाकर इंगेजमेंट कर दी.

ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर 7 क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- प्रपोज करने के लिए एमसीजी से बेहतर जगह क्या हो सकती है? इस प्यारी जोड़ी को बधाई.'


मैच में स्टार्स को मिली आसान जीत

इस बीच, बारिश के कारण 14 ओवर के मुकाबले में स्टार्स ने रेनेगेड्स को आसानी से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए रेनेगेड्स की टीम सिर्फ 97 रन ही बना पाई. मेलबर्न स्टार्स के 6 गेंदबाजों को विकेट मिले. जवाब में स्टार्स ने 13वें ओवर में दो विकेट खोलकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

सलामी बल्लेबाज थॉमस रोजर्स ने तेजी से 34 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे. चौथे नंबर पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद पर नाबाद 32 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के मारे. गेंदबाजी में भी मैक्सवेल ने 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर एक विकेट लिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड मिला.