Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, बोले शमी, सजदा विवाद पर आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, बोले शमी, सजदा विवाद पर आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
Mohammed Shami: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट प्राप्त करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उनके ऊपर सजदा विवाद के बाद लगे आरोपों पर खुलकर बोले हैं. आपको बता दें की फिलहाल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है.

Mohammed Shami:  कुछ ऐसे प्रदर्शन होते हैं जिन्हे क्रिकेट इतिहास में खास जगह मिल जाती है. ये प्रदर्शन खेल प्रेमियों/दर्शकों के दिमाग पर एक विशेष छाप छोड़ जाते हैं. 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से ऐसा ही जादू बिखेरा था.

टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के तीन मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने के बावजूद उन्होंने बाकी बचे मैच में जो छाप छोड़ी वो कारनामा आजतक किसी भी गेंदबाज द्वारा नहीं किया गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में लीग मैच से टूर्नामेंट का अपना आगाज किया और फिर शमी ने पूरे टूर्नामेंट में पीछे पलटकर नहीं देखा.

केवल सात मैच खेलकर उनके नाम 24 विकेट दर्ज थे. इस प्रदर्शन के साथ शमी न सिर्फ टूर्नामेंट के सबसे सफल बॉलर रहे बल्कि वर्ल्ड कप में भी भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. वर्ल्ड कप के दौरान शमी को ट्रोलर्स ने निशाना बनाया था, जो एक गलतफहमी के शिकार थे. अब शमी ने अपने आलोचकों पर तीखा जवाबी हमला बोला है.


दरअसल, टीवी चैनल आजतक के खास शो एंजेडा में जब एंकर ने उनसे पूछा कि श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद कहा गया कि आप मैदान पर सजदा करना चाहते थे.

आपने श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लिया और जमीन पर बैठ गए, पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर आया कि देखो वो सच्चा मुस्लिम है. सजदा करना चाहता है, लेकिन एकदम डर गया.

इंडिया में घबराकर कर नहीं पाया. इस सवाल के जवाब में मोहम्मद शमी ने जो कहा वो आपका दिल जीत लेगा. नीचे आप पहले उस मैच का वीडियो देखिए और फिर उसके नीचे शमी का ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब.



'मैं आपके धर्म में किसी को नहीं रोकूंगा. आप मेरे धर्म में किसी को नहीं रोकेंगे. अगर मुझे करना है तो मैं कर लूंगा न... इसमें दिक्कत क्या है. मैं मुस्लिम हूं, मैं गर्व से कहता हूं मैं मुस्लिम हूं. मैं इंडियन हूं. मैं फख्र से कहता हूं कि मैं इंडियन हूं. भाई अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था.

अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी दूसरे की परमिशन की जरूरत पड़ती तो फिर मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर. लोगों ने बहुत ऑब्जेक्शन... मैंने भी इंस्टाग्राम-ट्विटर पर बहुत सी चीजें देखी कि मैं सजदा करना चाहता था और मैंने नहीं किया. अरे भाई पहले कभी किया है मैंने. पांच विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं.

मैंने तो सजदा नहीं किया, लेकिन जिस दिन मुझे सजदा करना होगा, मैं करूंगा. बताओ न मुझे कहां करना है सजदा. मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा. तब कोई भी कॉश्चनमार्क लगाकर दिखाए.

नहीं, हमें कहां डिस्टर्ब करना है, वो सोच होती है, इन लोगों की. ये लोग न तो मेरे साथ है न आपके साथ हैं. ये किसी से प्यार नहीं करते. ये सिर्फ चुगलखोरी से प्यार करते हैं. इन्हें सिर्फ कंटेंट चाहिए. मैं अपने छठे ओवर में पांच विकेट ले चुका था. मैं अपनी लिमिट से बाहर गेंदबाजी कर रहा था. टीम तो उनकी आउट हो ही चुकी थी, लेकिन मेरे दिमाग में था कि अगले तीन-चार ओवर में मैं ये पांच विकेट करके जाऊं यहां से, क्योंकि तीन मिल गए थे मुझे शुरू में.

शमी ने आगे कहा "मैं अपनी एनर्जी से बाहर बॉलिंग कर रहा था. थक चुका था, वो बीट हो रहे थे, लेकिन आउट नहीं हो रहे थे. जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा था. अब उसने जब बाल बिखेरे तो मैं आगे झुक गया. लोगों ने तो उसको मीम ही बना डाला. और भाई इतने फ्री लोग हैं न दुनिया में. लगता है उनके पास कोई काम ही नहीं हैं.'