Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

IND vs ENG: खाना बनाने वाला भी साथ लेकर आ रही इंग्लिश टीम तो खुद को ये बात कहने से रोक नहीं पाए मुल्तान के सुल्तान

IND vs ENG: खाना बनाने वाला भी साथ लेकर आ रही इंग्लिश टीम तो खुद को ये बात कहने से रोक नहीं पाए मुल्तान के सुल्तान
IND vs ENG: इस साल के पहले महीने यानी 25 जनवरी से इंग्लैंड टीम भारत के दौरे पर 5 टेस्ट की एक सीरीज खेलने आ रही है और खबर है की अपने खिलाड़ियों को बीमारी से बचाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम शेफ लेकर आ रही है.

IND vs ENG:  भारतीय टीम को अफगानिस्तान के साथ तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है. खबर है की अपने भारत दौरे पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने साथ बावरची (शेफ) लेकर आएगी.

इंग्लैंड ने मैदान के बाहर की अपनी योजनाओं को मजबूत करते हुए मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के बावरची के साथ खास करार किया है. ECB चाहता है कि मसालेदार चीजें पसंद करने वाले खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन सुनिश्चित किया जा सके.

इंग्लैंड इस महीने से शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा, जिसमें विश्व क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद है. पूरे मामले में अब पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर तंज कसा है.

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि, 'इसकी आवश्यकता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के संन्यास के बाद पड़ी. 45 वर्षीय पूर्व ओपनर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अंग्रेजी खिलाड़ियों को शेफ की आवश्यकता नहीं होगी. कुक को शेफ भी कहा जाता है. सहवाग की यह प्रतिक्रिया तब आई जब इंग्लैंड के क्रिकेट फैनबेस बार्मी आर्मी ने एक्स पर खबर साझा की.


शेफ उमर मेजियान ने इससे पहले दिसंबर 2022 में टीम के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी जब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड ने घरेलू टीम का सूपड़ा साफ किया था.

‘द टेलीग्राफ’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘सात सप्ताह की यात्रा के दौरान खिलाड़ियों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए इंग्लैंड इस महीने के अंत में अपने बावर्ची को भारत दौरे पर ले जाएगा. यह बावर्ची 25 जनवरी को हैदराबाद में शुरू होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेगा. इसका मकसद खिलाड़ियों के पोषण का ध्यान रखना है.’

इंग्लैंड श्रृंखला की शुरुआत हैदराबाद में करेगा, उसके बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में मैच होंगे. इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट श्रृंखला जीती थी. टीम ने 2021 में अपने पिछले दौरे में चेन्नई में पहले टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन अगले तीन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा.