Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ मिलकर टीम इंडिया को हराने आ रहा भारत का ये दिग्गज, इंग्लिश टीम में मिली ये जिम्मेदारी

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ मिलकर टीम इंडिया को हराने आ रहा भारत का ये दिग्गज, इंग्लिश टीम में मिली ये जिम्मेदारी
IND vs ENG: अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसके लिए इंग्लिश टीम ने अपने साथ भारत के एक ऐसे खिलाड़ी को जोड़ा है जो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहा है.

IND vs ENG: आपको बता दें की इंग्लैंड की क्रिकेट टीम इसी महीने भारत के दौरे पर आने वाली है. दोनों देशों की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन उससे भी पहले इंग्लैंड लायंस की टीम भारत ए के खिलाफ तीन चार दिवसीय मैच खेलेगी. ये सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

इस सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ का ऐलान इसीबी द्वारा कर दिया गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये है की इस स्टाफ में भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को भी शामिल किया गया है. 

इंग्लैंड की टीम में इस पद पर शामिल हुए दिनेश कार्तिक

इंग्लैंड पुरुष एलीट पेस बॉलिंग कोच नील किलीन इस दौरे पर इंग्लैंड लायंस की टीम के हेड कोच होंगे. वहीं, कोचिंग स्टाफ में  भारत के इंटरनेशनल विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है. वह बतौर बल्लेबाजी सलाहकार टीम के साथ जुड़ेंगे. दिनेश कार्तिक दौरे की शुरुआत के करीब नौ दिनों के लिए टीम के साथ रहेंगे.

इंग्लैंड लायंस की कोचिंग टीम

नील किलेन - हेड कोच
रिचर्ड डॉसन - सहायक कोच (10 - 19 जनवरी)
कार्ल हॉपकिंसन - सहायक कोच
इयान बेल - बल्लेबाजी सलाहकार (18 जनवरी से)
दिनेश कार्तिक - बल्लेबाजी सलाहकार (10 - 18 जनवरी)
ग्रीम स्वान - मेंटर 

भारत दौरे पर इंग्लैंड लायंस टीम का स्क्वॉड

जोश बोहनोन (लंकाशायर - कप्तान), केसी एल्ड्रिज (समरसेट), ब्रायडन कारसे (डरहम), जैक कार्सन (ससेक्स), जेम्स कोल्स (ससेक्स) मैट फिशर (यॉर्कशायर), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), टॉम लॉज (सरे), एलेक्स लीज (डरहम), डैन मूसली ( वारविकशायर), कैलम पार्किंसन (डरहम), मैट पॉट्स (डरहम), ओली प्राइस (ग्लूस्टरशायर), जेम्स रीव (समरसेट), ओली रॉबिन्सन (डरहम).

इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए सीरीज शेड्यूल 

12-13 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम - ग्राउंड बी
17-20 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
24-27 जनवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
1-4 फरवरी: इंग्लैंड लायंस बनाम भारत ए, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद