Live Cricket Score, Schedule, Latest News, Stats And Much More

  1. Home
  2. TRENDING

IND vs SA Cape Town Test: टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच के बाद रोहित शर्मा ने केपटाउन की पिच पर उठाए सवाल..अब क्या एक्शन लेगा ICC?

IND vs SA Cape Town Test: टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच के बाद रोहित शर्मा ने केपटाउन की पिच पर उठाए सवाल..अब क्या एक्शन लेगा ICC?
IND vs SA Cape Town Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच मात्र 107 ओवर में ही समाप्त हो गया. केपटाउन की हरी भरी पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी और यहाँ बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. रोहित से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान भी इस पर सवाल उठा चुके हैं.

IND vs SA Cape Town Test:  केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टेस्ट में मिली जीत को भारतीय सेना के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया. भारत के इस हिटमैन का मानना है कि यह जीत 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के बराबर हे.

आपको बता दें की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के 20 में से 15 विकेट झटके, जिससे भारत ने पांच सत्र के अंदर मेजबानों को हराकर शानदार वापसी की.

भारत को पहले टेस्ट में सेंचुरियन में पारी और 32 रन से बड़ी हार मिली थी. साथ ही इस मैच को बुमराह और सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ डेढ़ दिन में मैच खत्म करने वाले अजीबोगरीब पिच के लिए भी याद किया जाएगा.

क्या पिच को आईसीसी से मिलेगा डिमेरिट पॉइंट?

भारत में टर्निंग ट्रैक्स पर जल्दी मैच का परिणाम निकलने पर अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं. केपटाउन के न्यूलैंड्स भले ही फास्ट बॉलर्स को मदद देने के लिए मशहूर हो, लेकिन इस पूरे टेस्ट के दौरान जिस तरह से गेंद असमान उछाल लेती रही उसको लेकर भी सवाल उठना लाजिमी है. अब सभी की नजरें मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पर होंगी.

न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को अगर ब्रॉड ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग नहीं देते हैं तो हैरानी की बात होगी. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार और पूर्व कप्तान एश्वेल प्रिंस ने जब इस पिच को देखा था तो उन्होंने इसे ‘पहले दिन की सबसे तेज पिच’ करार किया था. वह इसके अनिरंतर उछाल से काफी चिंतित भी थे.

रोहित शर्मा ने मैच रेफरी को बताई हकीकत

भारतीय कप्तान ने न्यूलैंड्स की उछाल भरी पिच पर अब तक के सबसे छोटे टेस्ट मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद आईसीसी मैच रैफरी से भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर की पिचों की रेटिंग पर अधिक ‘तटस्थ’ रुख अपनाने का आग्रह किया.

भारतीय कप्तान के दाहिने बाजू पर एक बाउंसर लगने के बाद सूजन आ गई थी और उन्होंने कहा कि वह विदेशों में तीखी पिच के पक्ष में हैं, लेकिन केवल तभी जब पहले की दिन के पहले घंटे में पिच से टर्न मिलने पर लोग पाखंडी रवैया नहीं अपनाएं.

रोहित ने कहा, 'हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट में क्या हुआ और पिच कैसा खेल रही थी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है. जब तक कि हर कोई भारत आने पर अपना मुंह बंद रखेगा.’


मोहम्मद सिराज और बुमराह के जलवे ने अफ्रीका को किया मुकाबले से बाहर

न्यूलैंड्स की पिच परंपरागत तौर पर फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. मगर इस बार तो मानो यह बोलर्स के लिए लॉटरी की तरह बन गई. साउथ अफ्रीका को पहली पारी में जहां मोहम्मद सिराज ने ध्वस्त कर दिया वहीं दूसरी में जसप्रीत बुमराह के जादुई स्पेल ने भारत को यादगार जीत दिलाई.

सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट झटके तो और मेजबानों की पारी 55 रन पर समेटी दी. दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन खर्च कर छह विकेट झटके और साउथ अफ्रीका 176 रन पर ऑलआउट हुआ.

इस तरह भारत को केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला. यह लक्ष्य हालांकि सबसे मुश्किल पिच पर भी बहुत बड़ा नहीं था. भारत ने 12 ओवर्स में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पांचवें सेशन के अंदर जीत हासिल की.